चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के नक्सल प्रभावित टोंटो थाना क्षेत्र में पुलिस ने अपराधियों के एक बड़े मनसूबे पर पानी फेर दिया है. पुलिस पर हमले की फिराक में योजना बना रहे दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया हे. दोनों के पास से पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया है. गिरफ्तार दोनों अपराधियों में एक अधेड़ उम्र का है तो वहीं एक नाबालिग है. पुलिस ने अधेड़ को जेल भेज दिया है. वहीं नाबालिग को निरूद्ध किया गया है.
यह भी पढ़ें:IED Bombs Recovered: पुलिस को नुकसान पहुंचाने को लगाए थे दो आईईडी, पुलिस ने विस्फोट कर किया नष्ट
मामला टोंटो थाना क्षेत्र के कंजरा गांव का है. जानकारी के अनुसार, टोंटो थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कंजरा गांव के मुण्डासाई टोला निवासी 56 वर्षीय जयराम हेस्सा अपने एक सहयोगी के साथ पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए जंगल पहाड़ में बम लगाने की योजना बना रहा है. पुलिस को यह भी जानकारी मिली थी कि उनके पास विस्फोटक भी है. सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की.
भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद: टोंटो पुलिस ने कंजरा स्थित जयराम हेस्सा के घर में छापेमारी की और तलाशी ली. जिसमें जयराम हेस्सा के घर के कमरे से थैले में रखा जिलेटीन 05 पीस, करीब 05 मीटर लंबा हरा-पीला रंग का तार, करीब 08 मीटर लंबा प्लास्टिक पाईप और डेटोनेटर बरामद हुआ. इस मामले में टोंटो थाना में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम एवं 17 सीएलए एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जयराम हेस्सा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया और उसके नाबालिग सहयोगी को निरूद्ध किया गया. बता दें कि गिरफ्तार जयराम हेस्सा पहले भी नक्सल केस में जेल जा चुका है.