चाईबासा: चक्रधरपुर-खरसावां मेन रोड एदलबेड़ा में ट्रैक्टर और एक बाइक के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें बाइक पर सवार तीन युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. नोरो डोंगी, शत्रुघ्न और एक अन्य युवक चक्रधरपुर पोटका का रहने वाला था. वहीं इस घटना के बाद पीछे से आ रही बाइक ने भी दुर्घटाग्रस्ट बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सावर चार लोग घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए चक्रधरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
इसे भी पढे़ं: चाईबासा में ट्रैक्टर पलटने से एक बच्चे और एक युवक की मौत, दो लोग घायल
जानकारी के अनुसार बाइक से तीन युवक चक्रधरपुर की तरफ जा रहे थे. इस दौरान सामने से आ रही एक ट्रैक्टर से बाइक टकरा गई. घटना के समय दोनों वाहन की रफ्तार ताज थी. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया, जबकि बाइक सवार तीनों युवक की मौके पर ही मौत हो गई.
दुर्घनाग्रस्त बाइक में अन्य बाइक ने मारी टक्कर
घटना के बाद पीछे से आ रही एक बाइक भी दुर्घनाग्रस्त बाइक से टकरा गई, जिसमें अनंत प्रधान उनकी पत्नी रश्मिता प्रधान और उनके दो बच्चे प्राची और आयुष घायल हो गए. घटना के समय एक युवक मजहर हासमी वहां से गुजर रहा था. उसने ही घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर एंबुलेंस पहुंची और सभी घायलों को चक्रधरपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया.