डायरिया से तीन ग्रामीण की मौत, मेडिकल रिलीफ टीम पहुंची गांव - पश्चिमी सिंहभूम जिला
पश्चिमी सिंहभूम जिला में चक्रधरपुर अनुमंडल के गोईलकेरा प्रखंड में तीन ग्रामीण की डायरिया से मौत (Three villagers died from diarrhea) हो गयी है. इसको लेकर रिलीफ मेडिकल टीम गांव पहुंची है और जांच कर रही है. इस घटना के गांव में दहशत का माहौल है.
![डायरिया से तीन ग्रामीण की मौत, मेडिकल रिलीफ टीम पहुंची गांव three-villagers-died-from-diarrhea-in-goilkera-block-of-chakradharpur-sub-division](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15488560-thumbnail-3x2-ckp.jpg)
चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के चक्रधरपुर अनुमंडल के गोईलकेरा प्रखंड (diarrhea in Goilkera block) में डायरिया की चपेट में आने से तीन ग्रामीण की मौत हो गई है. गोईलकेरा के बिला पंचायत के डालैकेला के बांदासाई टोले में हुई इस घटना से ग्रामीण भयभीत हैं. जानकारी के मुताबिक गांव की 48 वर्षीय रूक्मणी डांगिल, 30 वर्षीय बुतरु सामड पिता सुरसेन सामड और 17 वर्षीय लक्ष्मण डांगिल पिता धानसिंह डांगिल की डायरिया से मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने के बाद डायरिया रिलीफ मेडिकल टीम (Diarrhea Relief Medical Team) प्रभावित गांव पहुंची गई है. पीड़ितों का उपचार शुरू हो गया है. वहीं गोईलकेरा प्रखंड विकास पदाधिकारी विवेक कुमार और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी फूलचंद हांसदा ने भी गांव पहुंच कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और स्वास्थ्यकर्मियों व ग्रामीणों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है.