चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के छोटा नगरा थाना क्षेत्र से पुलिस ने 3 लोगों को डायन बताकर 50 वर्षीय एक महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है. तीनों ने पुलिस के सामने अपना गुनाह कबुल कर लिया है.
चाईबासा: डायन का आरोप लगाकर एक महिला की हुई थी हत्या, पुलिस ने तीन आरोपी को किया गिरफ्तार - चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज
चाईबासा के छोटा नगरा थाना क्षेत्र में एक महिला की डायन बताकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. महिला के पति ने थाने में चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. अब भी एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से दूर है.
इसे भी पढ़ें: चाईबासा: रोवाउली गांव में हुई मां-बेटे की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा, 2 दिन बाद जंगल से मिले अधजले शव
जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सारंडा के छोटा नगरा थाना क्षेत्र की रहने वाली महिला की 2 मार्च को गांव के ही 4 लोगों ने डायन का आरोप लगाकर हत्या कर दी थी और शव को घर से लगभग 2 किलोमीटर दूर जंगल में फेंक दिया था. सभी आरोपी घटना के बाद गांव छोड़कर भाग गए थे. महिला के पति ने इस मामले की शिकायत थाने में की, जिसके बाद पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर घटना की जांच शुरू की गई. जांच के दौरान जंगल से महिला का शव बरामद किया गया. पुलिस और सीआरपीएफ 198 बटालियन के जवानों ने छापेमारी कर इस हत्याकांड में शामिल तीन आरोपी गोमा गगराई, लखन चम्पिया, गांदी चम्पिया को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक आरोपी सुखराम गगराई फरार है.