रांची: नक्सल प्रभावित टेबो थाना क्षेत्र में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में झारखंड पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात चंपवा, उसकी पत्नी सहित तीन नक्सलियों को मार गिराया है. जबकि दो नक्सलियों को जीवित पकड़ लिया गया.
3 घंटे तक चली मुठभेड़
झारखंड पुलिस के आईजी अभियान साकेत सिंह ने बताया कि चाईबासा के मनमाडूबेड़ा जंगल में पीएलएफआई नक्सलियों का एक दस्ता कैंप कर रहा है. इस सूचना पर सीआरपीएफ और जिला पुलिस की संयुक्त टीम ने नक्सलियों को घेरने की रणनीति बनाई. और घने जंगल मे बने नक्सलियों के कैंप को घेर लिया. पुलिस पार्टी को देखकर नक्सलियों ने उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी. जिसके बाद सीआरपीएफ और जिला पुलिस के जवानों ने भी मोर्चा लेते हुए जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. लगभग 3 घंटे के भीषण मुठभेड़ के बाद नक्सली मौके से भागने लगे सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने मौके से तीन नक्सलियों के शव बरामद किये.
एके-47 हथियार जब्त