चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन के दौरान मुफस्सिल थाना और टोंटो थाना क्षेत्र के ग्राम चिड़ियाबेड़ा और पाटातोरब के समीप जंगल पहाड़ी क्षेत्र में पांच-पांच किलो के तीन आईईडी बरामद किए गए हैं. जिसे सुरक्षा बलों ने उसी स्थान पर नष्ट कर दिया.
पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों की साजिश विफल, तीन आईईडी बरामद - गोइलकेरा थाना
Three IED recovered during Naxal operation. नक्सलियों के खिलाफ पश्चिमी सिंहभूम में सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने तीन शक्तिशाली आईईडी बम बरामद किया है. जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से बम निरोधक दस्ता ने नष्ट कर दिया है.
![पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों की साजिश विफल, तीन आईईडी बरामद http://10.10.50.75//jharkhand/18-November-2023/jh-wes-01-naxalites-had-planted-3-ieds-of-5-kg-each-to-harm-police-personnel-the-soldiers-recovered-and-destroyed-them-image-jh10021_18112023195731_1811f_1700317651_634.jpg](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/18-11-2023/1200-675-20057380-thumbnail-16x9-jhwesn3iedsrecovered-aspera.jpg)
Published : Nov 18, 2023, 10:29 PM IST
भाकपा माओवादी संगठन के कई बड़े नेता कोल्हान में हैं सक्रियः बता दें कि पुलिस को सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के कई बड़े नेता जिसमें अनमोल, मिसिर बेसरा, अजय महतो, मोछु, चमन, कांडे, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में सक्रिय हैं. जिस पर चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बटालियन, 197 बटालियन, 157 बटालियन, 174 बटालियन, 193 बटालियन, 134 बटालियन, 26 बटालियन की टीम एक ज्वाइंट ऑपरेशन चला रही है.
10 अक्टूबर से चलाया जा रहा ज्वाइंट ऑपरेशनः इस क्रम में दिनांक 10 अक्टूबर 2023 से एक संयुक्त अभियान गोइलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरू, तिलायबेड़ा बोयपाईससांग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्र और टोंटो थाना क्षेत्र के ग्राम हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेगड़ा, पाटातोरब, गोबुरू, लुईया के सीमावर्ती क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है.
कुल तीन शक्तिशाली आईईडी बम बरामदः अभियान के दौरान शनिवार को मुफस्सिल थाना क्षेत्र और टोंटो थाना क्षेत्र के ग्राम चिड़ियाबेड़ा और पाटातोरब के समीप जंगल पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को लक्षित करने के उद्देश्य से नक्सलियों द्वारा प्लांट किए गए पांच-पांच किलो के तीन आईईडी बरामद किए गए हैं. जिसे सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. इलाके में नक्सल विरोधी अभियान जारी है.