झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कराईकेला थाना क्षेत्र के जंगल में 5-5 किलो के तीन केन बम बरामद, सुरक्षित किया गया नष्ट - Jharkhand news

पश्चिम सिंहभूम जिले में कराईकला थाना पुलिस घने जंगलों में सर्च अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने पांच-पांच किलों के तीन केन बम मिले. इन बमों को सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया गया.

Three cane bombs of 5 kg have been found in forest chaibasa
Three cane bombs of 5 kg have been found in forest chaibasa

By

Published : May 5, 2022, 11:04 PM IST

चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार सूचना पर जिले के कराईकला थाना इलाके में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इस अभियान के दौरान बानरागाढ़ा के घने जंगलों में पत्थर के बीच छिपाकर रखे गए पांच-पांच किलोग्राम के तीन केन आइर्डडी बरामद किया गया. इन बमों को सुरक्षाबलों ने सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया.

कराईकला थाना पुलिस ने घने जंगलों में सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान उन्हें 5-5 किलो के तीन केन बम मिले. इन बमों को सीआरपीएफ बीडीडीएस टीम ने विधिवत उसी स्थान पर नष्ट कर दिया. इस संबंध में भादवि और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत कांड दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है. विशेष तलाशी अभियान में गौरी शंकर ठाकुर, एसआइ राकेश कुमार, कराईकेला थाना एसआई रामप्रकाश राय, सोनुवा थाना और सीआरपीएफ एफ 60 बीएन के अलावा सीआरपीएफ एक्यूएटी 60 बीएन सशस्त्र बल शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details