झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो रहा शहर, कोरोना मरीज मिलने के बाद किया गया था सील - चाईबासा में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी

चाईबासा में रविवार को तीन इलाके को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. शहर के आकाशवाणी, मोचीसाई और तंबाकूपट्टी इलाका भी कंटेनमेंट जोन से मुक्त हो गया है. चार जुलाई को इस इलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला था, जिसके बाद से इलाके को सील कर दिया गया था.

Three areas of Chaibasa free of containment zone
चाईबासा का कई इलाका कंटेनमेंट जोन से मुक्त

By

Published : Jul 19, 2020, 8:43 PM IST

चाईबासा: शहर में घोषित किए गए कंटेनमेंट जोन मुक्त हो रहा है. रविवार को चाईबासा शहर के 3 क्षेत्र आकाशवाणी, मोचीसाई और तंबाकूपट्टी इलाका भी कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है. तीनों इलाके से कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के मिलने के बाद 4 जुलाई को उपायुक्त के आदेश से कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया था. इलाके को पूरी तरह से सील कर दिया गया था.


पश्चिमी सिंहभूम जिला उपायुक्त अरवा राजकमल ने बताया कि 19 जुलाई को चाईबासा शहर स्थित आकाशवाणी, मोचीसाई और तंबाकूपट्टी क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया है, दोनों क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद संक्रमित व्यक्ति के घर के आस-पास के इलाकों को चिन्हित करते हुए कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था, लेकिन वर्तमान में उस क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है और पहले मिले संक्रमित व्यक्तियों का भी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है.

इसे भी पढे़ं:-चाईबासा में बढ़ने लगी कोरोना संक्रमितों की संख्या, शहर में बढ़ी लोकल ट्रांसमिटिंग की संभावना

उपायुक्त ने बताया कि कंटेनमेंट जोन के घोषणा होने के 14 दिन हो चुके हैं और सरकार के गाइडलाइन के अनुसार यदि कंटेनमेंट जोन में 14 दिन तक एक भी कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति नहीं मिलता है तो उसे प्रतिबंधित क्षेत्र से मुक्त किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि इस अवधि में संक्रमित व्यक्ति के हाई रिस्क और लो रिस्क से संबंधित कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य भी पूरा कर लिया गया है, संबंधित सभी व्यक्ति की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके बाद उन इलाकों को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details