चाईबासा: शहर के चक्रधरपुर के गुदडी बाजार स्थित मां केरा ज्वेलर्स में मंगलवार रात चोरों ने हाथ साफ कर लिया. चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर शोकेस में रखे लगभग छह किलो चांदी और अन्य आभूषण की चोरी कर ली. आभूषण की कीमत लाखों रुपए बताई जा रही है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है.
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार केरा गांव के बबलू पाथल की गुदड़ी बाजार में सोने चांदी की दुकान है. लॉकडाउन में अधिकतर समय दुकान बंद रहती थी. दुकानदार बुधवार को लगभग 8 बजे जब दुकान में किसी काम से पहुंचा तो देखा कि दुकान का शटर खुला हुआ है और सारे ताले टूटे हुए हैं. वहीं दुकान के अंदर भी शोकेस से सारे चांदी के जेवर और चांदी के बर्तन गायब हैं. जिसके बाद पुलिस को सुचना दी गई. मौके पर चक्रधरपुर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने दलबल के साथ पहुंच कर मामले की जांच की. सबुत के तौर पर दुकान से कुछ फिंगरप्रिंट का नमुना लिया गया है. चोरों ने दुकान में लगे मुख्य लॉकर को नहीं तोड़ सका. जिसमें सोने और अन्य मंहगी आभूषण के साथ स्टोन के सामान थे. चोरी की घटना वाले जगह से मकान मालिक का घर सटा हुआ है. आसपास भी कई मकानों में रह रले लोगों को चोरी का जरा भी आभास हुआ.