चाईबासा: जिले के मनोहरपुर रेलवे फाटक के पास स्थित प्रसिद्ध सिद्धि विनायक मंदिर में चोरों ने मंदिर की दान पेटी तोड़ हजारों रुपये पर हाथ साफ कर दिया. चोर मंदिर का ताला तोड़कर घुसे और दान पेटी उठाकर ले गए. इस घटना से आक्रोशित लोगों ने शुक्रवार की सुबह सड़क जाम कर दिया. इस कारण घंटों आवागमन बाधित रहा. इसके साथ ही स्थानीय लोगों ने मनोहरपुर बाजार भी बंद कर विरोध जताया.
संदिग्ध चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ
मंदिर के पुजारी मिथिलेश पांडे के अनुसार दान पेटी से लगभग 35 हजार रुपये चोर ले गए. चोरी की वारदात का मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसे देख मनोहरपुर पुलिस संदिग्ध चार लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इधर, मंदिर में हुई चोरी की घटना से नाराज मंदिर प्रबंधक समिति, श्रद्धालु और ग्रामीणों ने लगभग 2 घंटे तक मनोहरपुर के रामधनी चौक मुख्य सड़क पर ही धरने में बैठ गए. बाद में पुलिस प्रशासन के आश्वासन के बाद सभी धरना से उठे, आवागमन बहाल हो पाया.
घटना का उद्भेदन करने को लेकर एसपी ने किया टीम गठित