झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

बुरुगुलीकेरा नरसंहार के पीड़ितों को केस वापस लेने की दी जा रही धमकी, पुलिस ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा - बुरुगुलीकेरा नरसंहार के पीड़ितों को हत्यारों के परिजनो की ओर से धमकी

चाईबासा के बुरुगुलीकेरा गांव में सात लोगों की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों के परिजनों की ओर से मृतकों के परिजनों को केस वापस लेने की धमकी दी जा रही है. इसे लेकर पीड़ित परिवारों ने गांव में स्थापित पुलिस कैंप पहुंचकर शिकायत करते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की है.

बुरुगुलीकेरा नरसंहार के पीड़ितों को केस वापस लेने की दी जा रही धमकी, पुलिस ने दिलाया सुरक्षा का भरोसा
डिजाइन इमेज

By

Published : Jan 30, 2020, 7:19 PM IST

चाईबासाः पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदरी प्रखंड अंतर्गत बुरुगुलीकेरा गांव में विगत दिनों तथाकथित पत्थलगड़ी के विरोधियों की निर्मम हत्या करने वाले आरोपियों के परिजनों की ओर से पीड़ित परिवारों को केस वापस लेने की धमकी दी जा रही है. इसे लेकर पीड़ित परिवारों ने गांव में स्थापित पुलिस कैंप पहुंचकर शिकायत करते हुए अपनी सुरक्षा की मांग की है.

देखें पूरी खबर

और पढ़ें- पूर्वी सिंहभूम जिला में नक्सली सक्रिय, 8 हजार वेतन पर युवाओं को कर रहे हैं शामिल

मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की जा रही है

पश्चिम सिंहभूम पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने पीड़ितों को केस वापस लिए जाने की धमकी दिए जाने के सवाल पर कहा कि बुरुगुलीकेरा गांव में पुलिस पिकेट स्थापित की गई है. वे लोग ने प्रत्येक पीड़ित परिवार से मिलकर सुरक्षा का भरोसा दिलाया है. पीड़ित परिवारों से पूछताछ भी की गई है जिस पर पीड़ित परिवारों ने बताया कि गांव में पुलिस कैंप स्थापित हो जाने से किसी भी प्रकार की कोई असुरक्षा नहीं है. उन्होंने कहा कि घटना के बाद से गांव के दोनों तरफ से मनमुटाव चल रहे हैं प्रतिदिन सुबह और शाम गांव की स्थिति का जायजा हम लोग ले रहे हैं. एसपी ने कहा कि इस घटना में हत्या करने वालों के परिजन या उनके सहयोगियों को चिन्हित किया जा रहा है, जो लोग ऐसी घटना दोहरा सकते हैं उन पर भी हम लोग विधि सम्मत कार्रवाई कर रहे हैं.

पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने बताया कि गांव में स्थापित कैंप में झारखंड जगुआर की दो कंपनियां है इसके अलावा जिला पुलिस बल तैनात किए गए हैं. पुलिस जवान दिन भर में 3 बार क्षेत्र में गस्ती लगा रहे हैं, साथ ही जवानों को 15 से 20 बाइक भी मुहैया करवाई गई है, जिससे बुरुगुलीकेरा गांव ही नहीं उसके आसपास के गांव की भी सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग की जा रही है. इसके अलावा क्षेत्र में झारखंड जगुआर सीआरपीएफ और कोबरा के जवान सर्च अभियान भी चला रहे हैं, जिससे क्षेत्र में मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था स्थापित की जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details