चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के किरीबुरु थाना क्षेत्र में एक मूक-बधिर नाबालिग दुषकर्म का मामला सामने आया है. पीड़ित के अनुसार उसके ही गांव के एक दिव्यांग नाबालिग ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. मामला सामने आने के बाद किरीबुरु थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया.
मूक-बधिर नाबालिग के साथ किशोर ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेजा - Jharkhand news
चाईबासा में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. मूक-बधिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म का आरोप उसे के गांव के एक नाबालिग पर लगा है. फिलहाल पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया है.
ये भी पढ़ें:लव जिहाद: नाम बदलकर की युवती से शादी, मौलाना ने किया दुष्कर्म
जानकारी के अनुसार, 30 अप्रैल को वारदात वाले दिन पीड़ित गांव के पास नाले में बर्तन धोने गई थी. तभी उसे अकेला पाकर आरोपी नाबालिग वहां पहुंचा और उसका साथ जबरन दुष्कर्म किया. वारदात की जानकारी जब घर वालों को मिली तो उन्होंने 2 मई को किरीबुरु थाने में शिकायत दर्ज करवाई. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को किरीबुरु थाना कांड संख्या- 12/22 के तहत आरोपी को बाल सुधार गृह भेज दिया. इस पूरे मामले की पुष्टि किरीबुरु थाना प्रभारी फिलमोन लकड़ा ने की है.