झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में शिक्षकों के सेमिनार का आयोजन, MDM का पैसा बच्चों को देने का निर्देश - Organizing Monthly Seminar of Teachers in Chaibasa

चाईबासा में शिक्षकों के मासिक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसमें बीईईओ ने शिक्षकों को कई आवश्यक मामलों की जानकारी दी.

चाईबासा में शिक्षकों की सेमिनार का आयोजन
Teacher's seminar held in Chaibasa

By

Published : May 18, 2020, 8:12 PM IST

चाईबासा: जिले के मझगांव मध्य विद्यालय परिसर में सोमवार को शिक्षकों के मासिक सेमिनार का आयोजन किया गया. यह सेमिनार प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी शेख अकील अहमद की अध्यक्षता में आयोजित की गई. जिसमें शारीरिक दूरी का पालन करते हुए दो स्विफ्ट पर आयोजित की गई.

देखें पूरी खबर

48 दिनों के मिडडे मील का पैसा

बीईईओ ने शिक्षकों को बताया कि प्रधान सचिव के निर्देशानुसार प्रत्येक छात्र-छात्राओं को 48 दिनों के मध्याह्न भोजन का पैसा सचिव और अध्यक्ष की ओर से उनके परिजनों को सौंपी जाएगी, जिसमें वर्ग 1 से पांच तक के बच्चों को 370 और वर्ग 6 से 8 के बच्चों को 550 रुपये भुगतान किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-गढ़वाः वन विभाग के पदाधिकारियों पर हमला, रेंजर सहित तीन घायल, पांच वाहन क्षतिग्रस्त

बच्चों को पुस्तक वितरण

इसके अलावा विद्यालय अभिलेख का अद्यतनीकरण, छात्रवृत्ति सूची, टीसी निर्गत कार्य अगली कक्षा में, कक्षा एक से आठवीं तक के बच्चों का पुस्तक वितरण और एमडीएम प्रतिभूति भत्ता का वितरण के विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई. इस अवसर पर बीईईओ शेख शकील अहमद, बीपीओ बलराज कपूर, सीआरपी दिलेश्वर बैहरा, प्रताप पिंगुवा, रत्नाकर नायक, कृष्ण चंद्र प्रधान, महिप किशोर पिंगुवा, जाकिर हुसैन, जमुना बोदरा और झुमरी पिंगुवा उपस्थित थे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details