चाईबासा: नोवामुंडी में नो एंट्री के समय जगन्नाथपुर मुख्य मार्ग पर टेलर ने दो मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी, जिससे दोनों घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने ट्रेलर चालक की जमकर पिटाई कर दी, जिसके बाद लोगों ने नोवामुंडी थाना को इसकी जानकारी दी.
सूचना मिलने के बाद नोवामुंडी पुलिस घटनास्थल पर पुहंची और नशे में धुत टेलर चालक को अपने कब्जे में लिया. पुलिस की सूझबूझ से मॉब लिंचिंग की एक और घटना टल गई. भीड़ इतनी आक्रोशित थी कि पुलिस और आम लोगों के बीच जमकर बहस भी हो गई. काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने चालक को आक्रोशित भीड़ की चंगुल से बचाकर थाने ले गई.