चाईबासाःचक्रधरपुर विधानसभा के झामुमो प्रत्याशी सुखराम उरांव के नामांकन को लेकर उठा विवाद अब साफ हो गया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा सह गठबंधन के प्रत्याशी सुखराम उरांव का नामांकन स्वीकृत होने के साथ उनका चुनाव चिन्ह आवांटित होगा.
अनुमंडल पदाधिकारी ने किया प्रेस कांफ्रेंस
चक्रधरपुर सीट पर पिछले 24 घंटों से चल रहा सस्पेंस अब खत्म हो गया है. इसकी पुष्टि चक्रधरपुर के अनुमंडल पदाधिकारी सह निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर की. दरअसल, झामुमो ने चक्रधरपुर से सुखराम उरांव को प्रत्याशी बनाया है. सुखराम के नामांकन पत्र दाखिल किए जाने के बाद स्क्रूटनी के दौरान निर्वाची पदाधिकारी ने दो मामले के दस्तावेज पेश करने को कहा था. स्क्रूटनी के निर्धारित समय खत्म होने पर विपक्षी दल के कार्यकर्ताओं ने उनकी नामांकन को अस्वीकृत करने की मांग की थी. चक्रधरपुर के सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रदीप प्रसाद ने चुनाव आयोग की दिशा-निर्देशों और सर्वोच्च न्यायालय की एक फैसले का हवाला देते हुए सुखराम उरांव की नामांकन को स्वीकृत कर ली है.