झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरे में है स्ट्रांग रूम, निरीक्षण के लिए बनाया गया रोस्टर - chaibasa News in Hindi

पश्चिमी सिंहभूम जिले में स्वच्छ और निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है. सुरक्षा स्तर को देखने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने चाईबासा स्थित महिला कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया.

Strong room is surrounded by three level security in chaibasa
डीसी अरवा राजकमल

By

Published : Dec 11, 2019, 11:18 PM IST

चाईबासा: झारखंड विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित महिला कॉलेज में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अरवा राजकमल ने स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण किया.

देखें पूरी खबर

जिले में स्वच्छ और निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन प्रतिबद्ध है. इसके लिए स्ट्रांग रूम में रखे पोल्ड ईवीएम मशीन को तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है. स्ट्रांग रूम के निरीक्षण के क्रम में जिला उपायुक्त ने चाईबासा के महिला कॉलेज स्थित पूरे परिसर का भ्रमण किया. इसके साथ ही परिसर में स्थित कंट्रोल रूम में जाकर सीसीटीवी फुटेज का भी अवलोकन किया गया. जिला प्रशासन की ओर से राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के लिए रहने की व्यवस्था की गई है. निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने परिसर में निर्मित कैंप में जाकर प्रतिनिधियों के उपस्थिति पंजी का भी निरीक्षण किया. इस दौरान उपायुक्त ने सुरक्षा प्रभारियों को निर्देश दिया कि बिना पहचान पत्र के किसी भी व्यक्ति को परिसर में प्रवेश करने की इजाजत नहीं दी जाएगी. इसके साथ ही कोई भी संबंधित व्यक्ति परिसर में आते हैं तो उपस्थिति पंजी में नाम, संबंधित पद का नाम, मोबाइल नंबर और आने-जाने के समय की प्रविष्टियां आवश्यक है.

स्ट्रांग रूम परिसर के निरीक्षण के लिए जारी हुआ रोस्टर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार स्ट्रांग रूम परिसर के निरीक्षण के लिए सभी निर्वाची पदाधिकारियों और सहायक निर्वाची पदाधिकारियों के लिए एक रोस्टर जारी किया गया है. इस रोस्टर के अनुसार जिले के पांचों विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी अलग-अलग तिथि में सुबह-शाम स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण करेंगे. इसके साथ ही विधानसभा क्षेत्र के लिए नियुक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी की ओर से भी अलग-अलग समय में एक दिन की 3 पालियों में स्ट्रांग रूम परिसर का निरीक्षण किया जाएगा. निरीक्षण के दौरान सभी पदाधिकारी उपस्थिति पंजी में अपना हस्ताक्षर और आने-जाने के समय को आवश्यक रूप से दर्ज करेंगे.

इसे भी पढ़ें- BSP प्रत्याशी कन्हाई सिंह का ढुल्लू महतो पर गंभीर आरोप, कहा- लोगों को डरा-धमका कर मांगते हैं वोट

इस दौरान उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, सदर अनुमंडल पदाधिकारी सह 52-चाईबासा(अ.ज.जा) विधानसभा के निर्वाची पदाधिकारी परितोष कुमार ठाकुर, सदर चाईबासा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे भी मौजूद रहे. बता दें कि इस जिले में बीते 7 दिसंबर को विधानसभा चुनाव संपन्न हुई है और सभी ईवीएम मशीनों को स्ट्रांग रूम में सील कर दिया गया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के उद्देश्य से खुद स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details