झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासाः प्रदेश के मुख्य सचिव ने ली बैठक, योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने का दिया निर्देश

प्रदेश के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने पश्चिमी सिंहभूम में चल रही योजनाओं को लेकर बैठक की. मुख्य सचिव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अधिकारियों से बात की. साथ ही जिला में चल रही योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया.

state chief secretary holds a meeting in chaibasa
मुख्य सचिव ने की बैठक

By

Published : Dec 8, 2020, 6:48 AM IST

चाईबासा: झारखंड राज्य के मुख्य सचिव सुखदेव सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, राजस्व विभाग, कृषि विभाग के सचिव की उपस्थिति में राज्य के सभी उपायुक्तों के साथ बैठक की. जिसमें मुख्य सचिव ने राज्य में संचालित आधारभूत योजना एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में तीव्रता लाने का निर्देश दिया.

बैठक में शामिल पश्चिमी सिंहभूम डीसी

पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित एनआईसी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग सभागार में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के अध्यक्षता में प्रभारी अपर उपायुक्त-सह-जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, आईटीडीए परियोजना निदेशक सुनील कुमार, जिला मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ओम प्रकाश गुप्ता, जिला सर्विलांस पदाधिकारी डॉ संजय कुजूर, जिला कल्याण पदाधिकारी लक्ष्मण हरिजन, कार्यपालक दंडाधिकारी विवेक कुमार मेहता सहित संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने बैठक में भाग लिया.

लगभग 3 घंटे तक चली बैठक के बाद जिला उपायुक्त ने बताया कि मुख्य सचिव की अध्यक्षता में ऑनलाइन बैठक में उपस्थित संबंधित विभाग के सचिव की ओर से विभागों की ओर से संचालित योजनाओं का बिंदुवार विस्तृत रूप से समीक्षा की गई.

इसे भी पढ़ें- चाईबासा के डोमलाई में दिखा 8 फीट का अजगर, वन विभाग की टीम ने सुरक्षित जंगल मे छोड़ा


उन्होंने बताया कि बैठक में प्रमुख रूप से कोरोना वायरस वैक्सीन वितरण हेतु कोल्ड चैन की तैयारी, कुपोषण उपचार, भूमि अभिलेख यथा दाखिल खारिज एवं राजस्व संग्रहण, वनाधिकार पट्टा वितरण, मनरेगा, दीदी-बाड़ी योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य प्रमुख बिंदुओं पर विस्तृत रूप से समीक्षा किया गया है. इसके साथ ही समीक्षा के क्रम में ऐसी योजनाएं जिसमें अपेक्षाकृत कम प्रगति को चिन्हित किया गया है वैसी योजनाओं में तीव्रता लाने का निर्देश प्राप्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details