चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव और सामान्य रोकथाम की पहल करते हुए समाहरणालय में आने वाले जन समुदाय को जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाया गया है. समाहरणालय में लगाए गए स्टॉल का विधिवत फिटा काट कर जिला उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. यह स्टॉल जिला जल और स्वच्छता समिति, पश्चिमी सिंहभूम ने लगाई है.
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए समाहरणालय परिसर में लगा स्टॉल, DC ने दी जानकारी
कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन की ओर से पहल करते हुए समाहरणालय में आने वाले जन समुदाय को जानकारी देने के लिए स्टॉल लगाया गया है. जिसका उद्घाटन जिला उपायुक्त अरवा राजकमल और पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने संयुक्त रूप से किया.
ये भी देखें- कोरोना को लेकर पलामू में अलर्ट, अस्पताल से बाहर बनाया गया वार्ड
बाहरी लोगों के साथ नहीं खेलें होली
उपायुक्त ने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि अभी होली त्योहार का माहौल है. सभी लोग अपने परिवार के साथ स्वच्छ वातावरण में त्योहार को मनाएं और अपरिचित के संपर्क में आने और बड़े आयोजन में शामिल होने से बचें. उन्होंने कहा कि अभी वायरस से भयभीत होने की आवश्यकता नहीं है. झारखंड और इसके आसपास के राज्यों में वायरस से ग्रसित किसी भी रोगी की पहचान नहीं की गई है. लेकिन सतर्कता बरतते हुए वायरस के संक्रमण से बचा जा सकता है.