चाईबासा: विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी राजनीतिक दल अपने नफा नुकसान को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों की घोषणा कर रहे हैं. इसको लेकर आजसू ने भी अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. आजसू ने राम लाल मुंडा को चक्रधरपुर विधानसभा क्षेत्र से अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, भाजपा ने लक्ष्मण गिलुवा को प्रत्याशी बनाया है. जिसे लेकर क्षेत्र में भाजपा और आजसू के गठबंधन को लेकर काफी चर्चा है. इसके साथ ही आजसू के राम और भाजपा के लक्ष्मण चुनावी रणभूमि में आमने सामने आ गए हैं.
भाजपा-आजसू पार्टी के गठबंधन पर संशय
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा चक्रधरपुर विधानसभा से पार्ट के प्रत्याशी हैं. इधर, आजसू की ओर से प्रत्याशी उतारने से स्थानीय लोगों में संशय की स्थिति पैदा हो गई है कि भाजपा-आजसू का गठबंधन बरकरार है या टूट गया.
ये भी पढ़ें-आजसू और बीजेपी के बीच विवाद जारी, देवशरण भगत ने कहा- झारखंड में मजबूर नहीं मजबूत गठबंधन की बनेगी सरकार
आजसू ने नहीं निभाया गठबंधन धर्म
आजसू की ओर से अपना प्रत्याशी उतारे जाने को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने कहा कि आजसू हमारा चुनावी गठबंधन है. यह गठबंधन सालों से चला आ रहा है. 2014 के विधानसभा चुनाव और उपचुनाव हम लोगों ने गठबंधन के तहत लड़ा और गठबंधन धर्म को निभाया. हालांकि आजसू की तरफ से गोमिया विधानसभा चुनाव में जो गठबंधन धर्म निभाना चाहिए था, वह उन्होंने नहीं निभाया. जिस वजह से रिजल्ट तीसरे के पाले में चला गया. इसके बाद भारतीय जनता पार्टी की ओर से लगातार प्रयास किया जाता रहा कि झारखंड में आजसू के साथ गठबंधन बना रहे.