चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने सीआरपीएफ 60 बटालियन समादेष्टा आनंद जेराई और क्यूआरटी टीम के साथ मंगलवार को घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र लांजी गांव के तराई वाले क्षेत्रों में पहुंचे. इस दौरान नक्सलियों के खिलाफ लांजी के दड़कदा, झरझरा, हरजोड़ा, होयोहातु, चिटपिल, पदमपुर के पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.
चाईबासा: घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एसपी ने चलाया सर्च ऑपरेशन, ग्रामीणों से की बात - चाईबासा का नक्सल प्रभावित क्षेत्र
मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम के एसपी ने घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च आपरेशन चलाया. एसपी ने ग्रामीणों से बात की और नक्सलियों का साथ न देने को लेकर कई बातें समझायी.
चाईबासा का नक्सल प्रभावित क्षेत्र
सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने ग्रामीणों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया. साथ ही नक्सलियों का साथ न देने को लेकर कई बातें समझाई. इस दौरान उनके साथ 60 बटालियन सीआरपीएफ के समादेष्टा, टूआईसी आनंद जेराई, जुल्फीकार अली, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार, क्यूआरटी शामिल रही.