झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में एसपी ने चलाया सर्च ऑपरेशन, ग्रामीणों से की बात - चाईबासा का नक्सल प्रभावित क्षेत्र

मंगलवार को पश्चिमी सिंहभूम के एसपी ने घोर नक्सल प्रभावित इलाकों में सर्च आपरेशन चलाया. एसपी ने ग्रामीणों से बात की और नक्सलियों का साथ न देने को लेकर कई बातें समझायी.

search operation in Naxal-affected area in Chaibasa
चाईबासा का नक्सल प्रभावित क्षेत्र

By

Published : Apr 27, 2021, 11:02 PM IST

चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने सीआरपीएफ 60 बटालियन समादेष्टा आनंद जेराई और क्यूआरटी टीम के साथ मंगलवार को घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र लांजी गांव के तराई वाले क्षेत्रों में पहुंचे. इस दौरान नक्सलियों के खिलाफ लांजी के दड़कदा, झरझरा, हरजोड़ा, होयोहातु, चिटपिल, पदमपुर के पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

यह भी पढ़ें:झारखंड में 1 हफ्ते में 613 कोरोना मरीजों की गई जान, यही रफ्तार रही तो 3 महीने में 10,000 पार कर सकता है मौत का आंकड़ा

सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने ग्रामीणों के साथ बातचीत की और उनकी समस्याओं को भी जानने का प्रयास किया. साथ ही नक्सलियों का साथ न देने को लेकर कई बातें समझाई. इस दौरान उनके साथ 60 बटालियन सीआरपीएफ के समादेष्टा, टूआईसी आनंद जेराई, जुल्फीकार अली, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुधीर कुमार, क्यूआरटी शामिल रही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details