झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में एसपी ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की, उल्लघंन होने पर कार्रवाई की दी चेतावनी

पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने कोरोना काल में कानून का सम्मान करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है. वहीं, उन्होंने जागरुकता फैलाने के लिए भी कहा है.

SP appealed to strictly follow the social distancing In Chaibasa
चाईबासा में एसपी ने सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की

By

Published : Jun 4, 2020, 9:51 PM IST

चाईबासा: झारखंड में कोरोना वायरस के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. ऐसे में पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक इंद्रजीत माहथा ने जिलावासियों से सार्वजनिक स्थानों पर मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का कड़ाई से पालन करने की अपील की है. एसपी ने कहा कि जिले अंतर्गत सभी थाना प्रभारी को यह निर्देशित किया गया है कि सार्वजनिक स्थलों पर सार्वजनिक कार्यस्थलों पर और सार्वजनिक परिवहन के दौरान लोगों के बीच जागरूकता फैलाएं कि वह मास्क का प्रयोग करें.

फेस कवर कर चलें और आपस में कम से कम छह फीट की दूरी रखें. उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में लगातार स्थानीय प्रखंड विकास पदाधिकारी जो कि इंसीडेंट कमांडर भी हैं उनके साथ मिलकर सभी थाना प्रभारी लगातार जागरूकता कार्यक्रम भी चला रहे हैं. उन लोगों का यह प्रयास भी है कि लोग इसको स्वेच्छा से जिस प्रकार पूर्व में समर्थन देते आए हैं उसी प्रकार का सहयोग और समर्थन इस कार्य में करें.

ये भी पढ़ें: 775 हुई झारखंड में कोरोना मरीजों की संख्या, 321 संक्रमित हुए स्वस्थ

एसपी ने कहा कि सार्वजनिक स्थलों पर झारखंड राज्य सरकार द्वारा अधिसूचित उक्त नियमों का उल्लंघन करते हुए कोई पाया जाता है तो निश्चित रूप से आईपीसी की धारा 188 और डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट की अन्य धाराओं के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अतः सभी से अपील है कि कानून का सम्मान करते हुए सार्वजनिक स्थलों पर उक्त दोनों नियमों का कड़ाई से पालन करें और कोरोना वायरस के संक्रमण से इस जिला को बचाए रखें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details