चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिला मुख्यालय चाईबासा में पुराना हवाई अड्डे के पास सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप मामले में एसआईटी गठित कर दी गई है (Software Engineer Gang Rape jharkhand Update). शनिवार को एसआईटी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. एसआईटी आरोपियों की तलाश में जगह-जगह छापेमारी भी कर रही है. इधर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने गहनता से जांच के निर्देश दिए हैं.
ये भी पढ़ें-चाईबासा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर से 10 युवकों ने किया दुष्कर्म, युवती की तबीयत बिगड़ी
पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने शनिवार को बताया कि सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है. एसपी ने कहा कि इस मामले को लेकर एसआईटी भी गठित कर दी गई है. इस टीम का नेतृत्व चाईबासा डीएसपी दिलीप खल्को और जगन्नाथपुर डीएसपी इकुड डुंगडुंग कर रहे हैं.
पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि साथ ही इस कुकृत को करने वालों की गिरफ्तारी के लिए टेक्निकल सेल का भी सहारा लिया जा रहा है. फिलहाल पुलिस हर बिंदु और हर पहलू की जांच कर रही है, ताकि अपराधियों की धरपकड़ हो सके.
क्या है सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप का पूरा मामलाः पुलिस को दी शिकायत में चाईबासा की पीड़िता ने बताया था कि वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वर्तमान में वह वर्क फ्रॉम होम कर रही है. वह चाईबासा के मुफ्फसिल थानांतर्गत एक मोहल्ले में भाड़े के मकान में रह कर अपना काम करती है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह शाम करीब 5.30 बजे अपने दोस्त के साथ स्कूटी से घूमने के लिए हवाई अड्डे के पास गई थी. यहां वह स्कूटी खड़ी कर दोस्त से बात करने लगी. शाम ढलने से हल्का अंधेरा हो गया था.
इस बीच 10 युवक वहां आ गए और उससे मारपीट कर उसे सुनसान जगह पर खींच ले गए. यहां सभी ने दुष्कर्म किया. पीड़िता और उसके दोस्त से युवकों ने मोबाइल और पांच हजार रुपये भी छीन लिए. युवती के बयान पर 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता की स्थिति गंभीर होने लगी तो सभी लड़के उसे वहां छोड़ कर भाग गए. पीड़िता किसी तरह से वहां से अपने घर आई और परिजनों को आपबीती बताई.