चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में पुराना चाईबासा स्थित एरोड्रम (पुराना चाईबासा हवाई पट्टी) के पास 20 अक्टूबर को आदिवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सामूहिक दुष्कर्म मामले (Software Engineer Gang Rape Case) में पुलिस ने कार्रवाई तेज कर दी है. पुलिस सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप मामले में अब तक कुल 7 आरोपियों को दबोच चुकी है. इसमें दो नाबालिग भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें-कोलेबिरा साप्ताहिक बाजार में व्यवसायियों से लूटपाट, तीन कारोबारियों को अपराधियों ने बनाया निशाना
इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि 20 अक्टूबर शाम पुराना चाईबासा स्थित हवाईअड्डा मैदान में 9-10 अज्ञात युवकों ने एक युवक और युवती की पिटाई की थी. इसमें दोनों जख्मी हो गए. साथ ही आरोपी युवती को खींचकर ले गए और सॉफ्टवेयर इंजीनियर से सामूहिक दुष्कर्म किया (Software Engineer Gang Rape Case ). घटना की गंभीरता और संवेदनशीलता को देखते हुए कांड के उद्भेदन एवं अज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगन्नाथपुर के नेतृत्व में एक SIT का गठन किया गया था.
ऐसे हुआ मामले का खुलासाः पश्चिमी सिंहभूम एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि SIT ने तकनीकी एवं वैज्ञानिक साक्ष्य संकलन करते हुए हवाईअड्डा मैदान के आसपास स्थित गांवों शालीहातु, टेकराहातु, मुण्डुएदल, बारीपोखर, सिंहपोखरिया, कुदुबेड़ा, पुराना चाईबासा के ऐसे युवकों की प्रोफाइल तैयार की जो निरंतर मैदान की ओर आते जाते थे. पुलिस ने इनका सत्यापन किया और पूछताछ के क्रम में यह बात प्रकाश में आई कि इस मैदान में सुरेन देवगम, सेटी, समीर, विष्णु खंडाइत, डेम्बो, पेट्रा, बाज, गुरा, सागेन हमेशा आकर बैठते हैं और घटना सामने आने के बाद से इनकी गतिविधि संदेहास्पद है.
आरोपियों ने कबूला गुनाहःएसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि गठित SIT ने छापामारी कर सुरेन देवगम, पुरमी देवगम उर्फ सेटी, प्रकाश देवगम उर्फ डेम्बो, सोमा सिंकु उर्फ पेट्रा, शिवशंकर करजी उर्फ बाज को अभिरक्षा में लेकर एवं अन्य दो नाबालिग लड़कों से पूछताछ की. इसमें सभी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया. शिवशंकर करजी उर्फ बाज के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर कांड के दौरान लूटा गया पीड़िता का पर्स एवं उसमें रखा पीड़िता का आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और 4500 रुपये एवं अन्य सामग्री शिवशंकर करजी उर्फ बाज के घर से बरामद कर लिया गया. घटना के समय अभियुक्तों के पहने गए वस्त्र को जिसका उल्लेख प्राथमिकी में पीड़िता ने किया था उसको SIT ने जब्त कर लिया है. कांड में संलिप्त 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि 02 बालकों को भी निरुद्ध किया गया है.
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1. शिवशंकर करजी उर्फ बाज उम्र 22 वर्ष पे० लुकना करजी
2. सुरेन देवगम उम्र 20 वर्ष पे0 - बागुन देवगम
3. पुरमी देवगम उर्फ सेटी उम्र 19 वर्ष पे0- सतारी देवगम
4. प्रकाश देवगम उर्फ डेम्बो उम्र 21 वर्ष पे0- सूंगा देवगम
5. सोमा सिंकु उर्फ पेट्रा उम्र 19 वर्ष पे0- गणेश सिंकु
6. नाबालिग दो बालक
बरामद समानों की सूची: 1. पीड़िता का वॉलेट एवं उसमें रखा (1) नगद 4500 रुपया (2) आधार कार्ड (3) एटीएम० कार्ड (4) ड्राइविंग लाइसेंस (5) HDFC बैंक का डेबिट कार्ड (6) 03 प्रति पासपोर्ट साइज फोटो.
ये है सॉफ्टवेयर इंजीनियर से गैंगरेप का पूरा मामलाः पुलिस को दी शिकायत में चाईबासा की पीड़िता ने बताया था कि वह पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है और वर्तमान में वह वर्क फ्रॉम होम कर रही है. वह चाईबासा के मुफ्फसिल थानांतर्गत एक मोहल्ले में भाड़े के मकान में रह कर अपना काम करती है. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वह शाम करीब 5.30 बजे अपने दोस्त के साथ स्कूटी से घूमने के लिए हवाई अड्डे के पास गई थी. यहां वह स्कूटी खड़ी कर दोस्त से बात करने लगी. शाम ढलने से हल्का अंधेरा हो गया था.
इस बीच 10 युवक वहां आ गए और उससे मारपीट कर उसे सुनसान जगह पर खींच ले गए. यहां सभी ने दुष्कर्म किया. पीड़िता और उसके दोस्त से युवकों ने मोबाइल और पांच हजार रुपये भी छीन लिए. युवती के बयान पर 10 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. पीड़िता की स्थिति गंभीर होने लगी तो सभी लड़के उसे वहां छोड़ कर भाग गए. पीड़िता किसी तरह से वहां से अपने घर आई और परिजनों को आपबीती बताई.