चाईबासा: पश्चिम सिंहभूम जिले के गुवा थाना के बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र के पंड्राशाली निवासी ठेकेदार विपिन कुमार महाकुड़ को पिछले दिनों नक्सली संगठन पीएलएफआई के नाम पर अपराधियों ने रात को घर से अपहरण कर लिया था. ठेकेदार अपहरण (Contractor Kidnapping) मामले में पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
Contractor Kidnapping: ठेकेदार अपहरण मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल - ठेकेदार अपहरण
पिछले दिनों चाईबासा में एक ठेकेदार को घर से उठाकर मारपीट कर रंगदारी मांगने का मामला सामने आया था. ठेकेदार अपहरण (Contractor Kidnapping) मामले में पुलिस ने छह लोगों को को गिरफ्तार कर जेल भे दिया है.
![Contractor Kidnapping: ठेकेदार अपहरण मामले में 6 आरोपी गिरफ्तार, भेजे गए जेल six criminals arrested](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-13678513-141-13678513-1637315130646.jpg)
एसपी अजय लिंडा (SP Ajay Linda) को गुप्त सूचना मिली थी कि 5-6 लोग वनदेवी मंदिर के पीछे आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए एकत्रित हुए हैं. इस सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी किरीबुरू के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. छापामारी टीम वनदेवी मंदिर के पास पहुंची तो देखा कि वहां पर एक स्कूटी एवं एक मोटरसाईकिल खड़ी है. पुलिस बल को देख कर वहां पर बैठे लोग भागने लगे, उनलोगों को पुलिस बल द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया.
1. दीपक गोस्वामी
2. चुन्नु दास
3. तापस दास
4. सौनु महापात्र
5. बिनय कुमार दास
6. विकास कुमार सिंह