झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

IED Bomb Recovered: पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेला इलाके से छह किलो का आईईडी बम बरामद, सुरक्षा बलोंं को निशाना बनाने की योजना विफल - नक्सल विरोधी अभियान

सुरक्षा बलों को पश्चिमी सिंहभूम के गोइलकेरा थाना क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन के दौरान छह किलो का प्रेशर आईईडी बम मिला है. बम मिलने के बाद सुरक्षा बल सतर्क हो गए और तुरंत बम निरोधक दस्ता को बुलवाकर बम को निष्क्रिय करा दिया.

http://10.10.50.75//jharkhand/16-April-2023/jh-wes-01-ied-bomb-recovered-image-jh10021_16042023185059_1604f_1681651259_2.jpg
IED Bomb Recovered In West Singhbhum

By

Published : Apr 16, 2023, 8:40 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के गोइलकेरा थाना क्षेत्र के इचाहातु से इचागोड़ा जाने वाले कच्ची सड़क के आसपास सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से नक्सलियों ने एक छह किलो का प्रेशर आईईडी बम लगाया था. जिसे सुरक्षा बलों ने बरामद कर लिया है. इस कारण बड़ी घटना होने से बच गई. बताते चलें कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के खिलाफ जिले में लगातार सुरक्षा बलों की ओर से सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में भ्रमणशील हैं.

ये भी पढे़ं-नक्सलियों के लगाए IED की चपेट में आने से दो ग्रामीण घायल, अस्पताल में भर्ती

गोइलकेरा इलाके में नक्सल विरोधी अभियान के दौरान मिली सफलताः इस सूचना के संबंध में 11 जनवरी 2023 से चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, 205 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बटालियन, 197 बटालियन, 157 बटालियन, 174 बटालियन, 193 बटालियन, 07 बटालियन, 26 बटालियन की टीमों की ओर से संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में सुरक्षा बलों को यह बम हाथ लगा है.

अभियान के क्रम में मिला छह किलो का प्रेशर आईईडी बम: अभियान के क्रम में रविवार लगभग सुबह लगभग 9.45 बजे में गोईलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम इचाहातु से इचागोड़ा जाने वाले कच्ची सड़क के आसपास सुरक्षा बलों ने नक्सलियों द्वारा लगाया गया छह किलो का प्रेशर आईईडी बम बरामद किया. वहीं बम मिलते ही सुरक्षा बल सचेत हो गए और बम को बरामद कर लिया. इसके बाद सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता को बुलाया गया और बम को विनिष्ट किया गया है. क्षेत्र में सुरक्षा बलों का नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details