चाईबासा: जिले में जल, जंगल और जमीन की लड़ाई की शुरुआत करने वाले शहीद देवेंद्र मांझी की 25वीं पुण्यतिथि मनाई गई. इस अवसर पर झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन कार्यक्रम में शामिल होने चाईबासा पहुंचे. इस दौरान शिबू सोरेन ने सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात की.
भाजपा की ओर से झामुमो पर तरह तरह के आरोप लगाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जो गुरुजी ने कहा कि जो काम करते हैं उन्हीं के पीछे लोग लगते हैं. जेवीएम ने जो किया है वह झारखंड में कोई नहीं कर सकता है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो लोग कुछ नहीं कर रहे हैं वो बैठे-बैठे अनाप-शनाप बयानबाजी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की बुराई करने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता है.