झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

नाबालिग को शादी का झांसा देकर करता रहा 3 साल तक यौन शोषण, जेल भेजा गया आरोपी - नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण

चाईबासा के चिरिया ओपी क्षेत्र में बिहार के रहने वाले युवक ने एक नाबालिग के साथ शादी का झांसा देकर तीन साल तक यौन शोषण किया. पीड़ित ने जब युवक को शादी करने के लिए कहा तो उसने इनकार कर दिया, जिसके बाद थाना में मामला दर्ज कराया गया. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

sexual-abuse-for-three-years-by-tricking-minor-into-marriage-in-chaibasa
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Nov 16, 2020, 7:59 PM IST

चाईबासा: जिले के मनोहरपुर थाना अंतर्गत चिरिया ओपी पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण के आरोपी सूर्यप्रताप यादव उर्फ विक्की यादव को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया.

चिरिया ओपी पुलिस ने बताया कि बिहार के गोपालगंज जिला का रहने वाला सूर्यप्रताप यादव ने नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर लगभग तीन साल तक उसके साथ यौन शोषण किया है. 2018 से ही उस पर नाबालिग का यौन शोषण का आरोप है. नाबालिग लड़की से शादी से इनकार करने के बाद मामला तूल पकड़ा था और थाने में शिकायत की गई थी. मनोहरपुर थाना अंतर्गत चिरिया ओपी पुलिस थाना कांड संख्या 32/2000 दिनांक 6:11:2020 धारा 376/313 भादवी 4/6 पोस्को एक्ट के तहत अभियुक्त सूर्यप्रताप यादव उर्फ विक्की यादव के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है.

इसे भी पढे़ं:- शरारती बच्चों ने धान के खलिहान में लगाई आग, लगभग 110 क्विंटल धान जलकर राख

चिरिया ओपी पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी सूर्यप्रताप यादव को 15 नवंबर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने 16 नवंबर को उसे पूछताछ के बाद जेल भेज दिया है. पीड़ित का न्यायालय में बयान दर्ज कराने के बाद स्वास्थ्य जांच करवाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details