Chaibasa Big News! शहर के कुम्हार टोली से कई हाथी दांत बरामद, 5 तस्कर गिरफ्तार - चाईबासा डीएफओ सत्यम कुमार
चाईबासा से बड़ी खबर आई है (Chaibasa News), जहां वन विभाग के पदाधिकारियों ने कई हाथी दांत बरामद किए हैं (Ivory tusks recovered in Chaibasa). साथ ही 5 तस्कर भी पकड़े गए हैं.
चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम जिला के चाईबासा शहर स्थित कुम्हार टोली से कई हाथी दांत बरामद हुए हैं (Ivory tusks recovered in Chaibasa). चाईबासा वन विभाग के पदाधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की. इस दौरान चाईबासा वन विभाग के पदाधिकारियों ने 5 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार पदाधिकारियों ने 10 हाथी दांत बरामद किए हैं.
ये भी पढ़ें:चाईबासा में हाथियों को मारकर दांत निकालने वाले तस्करों की जांच करेगी ईडी, तस्करी के जरिए अर्जित संपत्ति की मनी लाउंड्रिंग का शक
अलग-अलग तीन राज्यों से गिरफ्तार किए गए हैं तस्कर: दरअसल, वाइल्ड लाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो जबलपुर से इनपुट दी गई थी कि हाथी दांत की खरीद फरोख्त होने जा रही है. जिसके आधार पर चाईबासा वन विभाग की एक टीम ने छापेमारी कर हाथी दांत बरामद किए. साथ ही 3 अलग-अलग राज्यों बिहार, झारखंड और ओडिशा से 5 लोगों को गिरफ्तार भी किया गया.
चाईबासा डीएफओ ने दी जानकारी:चाईबासा डीएफओ सत्यम कुमार ने बताया कि टीम ने कुम्हार टोली चाईबासा के किराए के मकान से अलग-अलग आकार के हाथी दांत के 10 टुकड़े बरामद किए हैं. उन्होंने कहा कि गिरफ्तार लोगों पर वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल, गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ की जा रही है.
झारखंड में ऐसे कई मामले:मालूम हो कि इससे पहले चाईबासा में हाथियों को मारने के बाद उसके दांत निकालने की बात सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तस्करों को गिरफ्तार भी किया था. फिलहाल, इस मामले में ईडी जांच कर रही है. इसके अलावा हाल में ही लातेहार में भी एक जंगली हाथी की संदेहास्पद स्थिति में मौत हुई थी. मृत हाथी के दांत भी नहीं थे. आशंका जताई गई कि हाथी की मौत के बाद अपराधी उसकी दांत कांटकर ले गए. ऐसे कई मामलों के बाद कहा जा रहा है कि झारखंड में हाथी दांत की तस्करी के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग भी की जाती है.