चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम जिला में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च अभियान चलाए जा रहे हैं. इसका जायजा लेने भारत सरकार के वरीय सुरक्षा सलाहकार के विजय कुमार मंगलवार को सोनुआ पहुंचे और सीआरपीएफ, झारखंड पुलिस और जिला प्रशासन के पदाधिकारियों के साथ बैठक की.
क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और विकास पर हुई चर्चा
सीआरपीएफ 60वीं बटालियन के सोनुआ स्थित कैंप में एक घंटे तक चली इस बैठक में सीआरपीएफ के आईजी महेश्वर दयाल और सीआरपीएफ के डीआईजी ऑपरेशन डी बनर्जी के अलावा सीआरपीएफ, पुलिस और जिला प्रशासन के कई वरीय अधिकारी शामिल रहे. बैठक में वरीय सुरक्षा सलाहकार ने पदाधिकारियों के साथ क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था और विकास के बारे में चर्चा करते हुए कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया.