चाईबासा:बंदगांव थाना प्रभारी विकास कुमार ने नक्सलियों के खिलाफ बंदगांव बाजार में सर्च अभियान (Search operation against PLFI Naxalites) चलाया. इस दौरान पुलिस ने 3 पीएलएफआई नक्सलियों को पकड़ने में सफलता पाई.
ये भी पढ़ें-लोहरदगा पुलिस ने PLFI नक्सली को किया गिरफ्तार, लेवी वसूने के मामले में था शामिल
जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई के कुछ सक्रिय सदस्य बंदगांव बाजार में दुकान वालों से रंगदारी वसूलने आए हुए हैं. सूचना के बाद पुलिस ने नक्सलियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया और थाना प्रभारी विकास कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया. बंदगांव बाजार में छापामारी में पुलिस ने 3 पीएलएफआई नक्सलियों को दबोच लिया.
ये नक्सली गिरफ्तार हुएः पुलिस के छापामारी अभियान में पकड़े गए नक्सलियों के नाम बंदगांव थाना के कटवा गांव निवासी मंदरु बोदरा उर्फ जोटो, फगुवा बोदरा उर्फ हेटो एवं बंदगांव थाना के ईटी गांव निवासी दुमसी बोदरा बताए गए हैं. हालांकि पुलिस छापामारी के बीच कुछ पीएलएफआई के सदस्य भागने में सफल रहे. गिरफ्तार अभियुक्त एवं भागे हुए अभियुक्तों के विरुद्ध बंदगांव थाने में भादवि और 17 सीएलए एक्ट की सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज किया गया है. गिरफ्तार तीनों अभियुक्तों को मंडल कारा चाईबासा भेज दिया गया है.
नक्सलियों के पास से ये सामान बरामद हुएः पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से दो जिंदा कारतूस, एक बटन वाला चाकू एवं दो पीएलएफआई पर्चा बरामद किया गया है. पर्चों पर लेवी के संबंध में लिखा गया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.