चाईबासा:पश्चिम सिंहभूम में लगातार प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है (Search operation against Naxalites in Chaibasa). कोल्हान कोर एरिया में चल रहे इस अभियान के दौरान 5 से 6 किलो का 1 IED केन बम बरामद किया गया है. गोईलकेरा थाना क्षेत्र के ग्राम आराहासा कैंप से हुसिपी-कटंबा के रास्ते में नक्सलियों ने पुलिस जवानों नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से यह केन बन लगाया था, जिसे पुलिस जवानों ने सतर्कता से बरामद कर लिया.
ये भी पढ़ें:चाईबासा में सर्च ऑपरेशन के दौरान IED ब्लास्ट, कोबरा जवान घायल
दरअसल, चाईबासा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के कमांडर अजय महतो, मोछु और अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधि के लिए भ्रमणशील हैं. इसी सूचना के आलोक में यह कार्रवाई की गई. बरामद की गई बम को सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से नष्ट कर दिया गया. इस अभियान में चाईबासा पुलिस, सीआरपीएफ 60 बटालियन, झारखंड जगुआर के जवान शामिल रहे.
चाईबासा में पुलिस जवानों का नक्सल विरोधी अभियान लगातार जारी है. हाल ही में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों द्वारा बिछाया गया आईईडी ब्लास्ट हो गया था, जिसमें सीआरपीएफ कोबरा के जवान गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद घायल जवानों को इलाज के लिए हेलीकॉप्टर की मदद से रांची ले जाया गया. इसी अभियान के दूसरी क्षेत्र में गोईलकेरा थानान्तर्गत ग्राम ईचाहातु के समीप सुरक्षा बलों को लक्षित करने के लिए माओवादियों के द्वारा लगाये गये 10 IED विस्फोटक भी बरामद किए गए थे. जिसे बम निरोधक दस्ता के सहायता से नष्ट कर दिया गया. लगभग सभी IED 05-05 KG वजन के थे.
चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी, करीब 6 किलो का केन बम बरामद - Chaibasa News
चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान (Search operation against Naxalites in Chaibasa) चलाया जा रहा है. सुरक्षा बलों ने इस अभियान के दौरान करीब 5-6 किलो का एक आईईडी बम बरामद किया और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए वहीं नष्ट कर दिया.
चाईबासा के जंगल में बम बरामद
सुरक्षाबलों को लगातार अभियान में सफलता मिल रही है. 19 नवंबर को टोंटो थाना क्षेत्र के बाकी लुईया के क्षेत्रों में भाकपा माओवादी के विरूद्ध कोबरा 209, सीआरपीएफ 197 बटालियन और चाईबासा जिला पुलिस की ओर से संयुक्त अभियान चलाया था. इस सर्च अभियान के दौरान भाकपा माओवादी ने सुरक्षा बलों ने जंगल के रास्तों से कुल 5 केन बम बरामद किए थे. ये बम नक्सलियों ने सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए थे. लेकिन माओवादियों का घातक मंसूबा कामयाब नहीं हो पाया.