चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम जिले के सदर चाईबासा प्रखंड अंतर्गत सिंहपोखरिया गांव स्थित उत्क्रमित आदर्श विद्यालय सिंहपोखरिया में "सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का आयोजन का राज्य सरकार के दिशा-निर्देश पर किया गया. इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्रवासियों को सभी विभागों की तरफ से संचालित योजनाओं से योग्य लाभुकों को आच्छादित करने के साथ-साथ पेंशन,राशन और अन्य सुविधाओं का लाभ देना है.
योजनाओं का लाभ दिलाना सरकार का मकसद
कार्यक्रम का शुभारंभ विधायक दीपक बिरुवा, उप विकास आयुक्त आदित्य रंजन, अपर उपायुक्त इंदु गुप्ता और हरीला पंचायत के मुखिया ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. इस मौके पर विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन आप सभी क्षेत्रवासियों को सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ दिलवाने और क्षेत्र में रह रहे असहाय वृद्ध और विधवा माताओं को सरकारी राशन और पेंशन उपलब्ध कराने के लिए किया गया है. इस कार्यक्रम के माध्यम से आप अपने जीवन की परेशानियों को सरकार तक पहुंचाने का कार्य कर सकेंगे और सरकार की तरफ से संचालित योजनाओं से आच्छादित करते हुए आप सबों के जीवन स्तर में बदलाव लाने का कार्य जिला प्रशासन की तरफ से किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-खूंटी: अपराध पर अंकुश की तैयारी में पुलिस, एसपी ने की क्राइम मीटिंग
लगाए गए कई विभागों के स्टॉल
कार्यक्रम में अपने संबोधन में उप विकास आयुक्त ने कहा कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन राज्य सरकार के दिशा निर्देश पर किया जा रहा है. जिसका एकमात्र मकसद है कि आम जनों की पहुंच सरकार तक सुगमता के साथ उपलब्ध हो. इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल लगाया गया है जहां पर आप अपनी समस्याओं का अविलंब समाधान पा सकते हैं. अगर किसी भी व्यक्ति के द्वारा ऐसी कोई भी समस्या ज्ञात होती है जिसका समाधान कार्यक्रम स्थल पर संभव नहीं है वैसी समस्याओं का निदान जिला स्तर/प्रखंड स्तर से तय समय में सुनिश्चित किया जाएगा.
लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण
कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और प विकास आयुक्त के द्वारा विभिन्न विभागों के द्वारा उपलब्ध परिसंपत्तियों का वितरण लाभुकों के बीच किया गया. स्मिक खाद्यान्न कोष के तहत गायत्री हंसदा, जानकी पुर्ति, नंदी बानरा, बुद्धनी गोप को चावल; कृषि विभाग के द्वारा बलभद्र सवैया, जनार्दन सवैया और सिद्धेश्वर कालुण्डिया को नेपसेक स्प्रेयर और गंगाराम सवैया, राजू कुदादा, केदारनाथ कालुण्डिया को खरपतवार नाशक एवं बीज उपचार दवा का वितरण किया गया। कार्यक्रम में आदर्श ग्राम निर्माण को लेकर गठित उत्पादक समूह के 3 महिला समूहों को व्यवसाय के लिए निर्मित दुकान की चाभी प्रदान की गई. कार्यक्रम में वृद्ध एवं चल पाने में असमर्थ लाभुकों के बीच ट्राई साइकिल, व्हीलचेयर, वाकिंग स्टिक एवं बैसाखी का वितरण भी किया गया.