झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: सहियाओं ने विधायक दीपक बिरुवा से की मुलाकात, प्रोत्साहन राशि बढ़ाने की लगाई गुहार - चाईबासा समाचार

चाईबासा में विधायक दीपक बिरुवा से सहियाओं ने मुलाकात की और प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के लिए पहल करने की गुहार लगाई. सहियाओं की समस्याओं को सुनने के बाद विधायक ने उन्हें प्रोत्साहन राशि बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री से आग्रह करने का आश्वासन दिया है.

sahiyas-met-mla-deepak-biruwa-in-chaibasa
सहियाओं ने विधायक से की मुलाकात

By

Published : Jun 15, 2021, 10:07 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत सहियाओं ने चाईबासा के विधायक दीपक बिरुवा से प्रोत्साहन राशि बढ़ाने के लिए पहल करने की गुहार लगाई. सहियाओं की समस्या को गंभीरता से लेते हुए विधायक दीपक बिरुवा ने सहियाओं को आश्वस्त किया, कि प्रोत्साहन राशि बढ़ाने को लेकर मुख्यमंत्री से आग्रह करेंगे. उन्होंने इस मामले को आगामी विधानसभा सत्र में सदन में उठाने की बात भी कही है.

इसे भी पढे़ं: गजराज की धमकः स्कूल कैंपस में घुसा जंगली हाथियों का झुंड, तीन दरवाजे को किया क्षतिग्रस्त

विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि उनका प्रयास होगा, कि सहियाओं को एक सम्मानजनक प्रोत्साहन राशि मिले, ताकि वे अपने परिवार का पोषण के साथ अपनी ड्यूटी भी उत्साहपूर्वक कर सके. इसके अलावा विधायक ने कोरोना काल में सहियाओं के जनसेवा कार्य को सराहनीय बताया.


सहियाओं ने विधायक को समस्याओं से कराया अवगत

मंगलवार को सभी सहियाओं ने सरनाडीह में विधायक से मुलाकात की और अपनी समस्याओं से अवगत कराया. सहियाओं ने विधायक को बताया कि कोरोना काल में भी उन्होंने अपनी जिम्मेदारी निभाई है, इसके बाद भी उन्हें मात्र दो हजार रुपए ही प्रोत्साहन राशि मिलती है. सहियाओं ने विधायक से प्रोत्साहन राशि बढ़वाने का आग्रह किया.

इसे भी पढे़ं: थाना प्रभारियों के सहयोग से चल रहा अवैध माइनिंग का खेल, राज्य को हो रहा राजस्व का नुकसान: पूर्व सीएम

कोरोना काल में सहिया निभा रहीं अहम भूमिका

कोरोना महामारी के दौरान सहिया अहम भूमिका निभा रही हैं. राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों में घर-घर जाकर सहिया लोगों की कोविड टेस्ट और वैक्सीनेशन कर रही हैं. इसके बावजूद सरकार के ओर से उनके मानदेय और प्रोत्साहन राशि नहीं बढाए जाने को लेकर सहियाओं में आक्रोश है.

प्रतिनिधिमंडल में ये रही शामिल
प्रतिनिधिमंडल में पार्वती बारी, शकुंतला कुजूर, लक्ष्मी बारी, अनिता बानरा, निर्मला लकड़ा, किरण कच्छप, पार्वती लकड़ा, सुनीता देवगम, संगीता सुंडी, सरिता पूर्ति आदि शामिल थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details