चाईबासा: गिरिराज सेना के संरक्षक कमलदेव गिरी की हत्या के सीबीआई जांच और गिरफ्तार आरोपियों के नारको टेस्ट की मांग लगातार हो रही है. इसको लेकर गुरुवार को परिवार के सदस्य और समर्थकों ने जिला मुख्यालय सदर अनुमंडल कार्यालय के बाहर धरना पर बैठ गए. देर शाम तक धरना में बैठने के बाद संध्या 5 बजे परिवार के सदस्यों ने डीसी और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़ गए (Kamaldev Giri relatives uproar in Chaibasa).
इसे भी पढ़ें- कमलदेव गिरि हत्याकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लाया गया चाईबासा, सतीश प्रधान ने बताया उसने क्यों की हत्या
इसी दौरान पुलिस प्रशासन की ओर से पदाधिकारी समझाने का प्रयास किया जा रहा था, तभी मामला सुनने के लिए धरने पर बैठे लोग सड़क पर आ गए. इसको देखते हुए सदर थाना प्रभारी निरंजन तिवारी ने एक टोटो को वहां से हटने के लिए बोलने लगे. टोटो जैसे ही आगे बढ़ा इसको देख कमलदेव गिरी के बड़े भाई आकर कहने लगे टोटो हमारा है, यहां से आगे नहीं जाएगा. उसी पर पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के साथ दोनों ओर से कहासुनी हो गई, धीरे-धीरे बात बढ़ते-बढ़ते पुलिस और धरना में बैठे लोगों के बीच हाथापाई शुरू हो गयी. इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन सुरक्षा बलों के साथ मामले को संभालने के लिए प्रयास करती रही. इसी में समर्थकों ने पत्थर चलाना शुरु कर दिया. इसकी जानकारी होते ही सदर अनुमंडल पदाधिकारी सशिंद्र बड़ाइक और सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलको मौके पर पहुंचकर धरना में बैठे समर्थकों को समझाने बुझाने का प्रयास करने लगे. इसको लेकर कलमदेव गिरी की बहन ने सदर थाना प्रभारी पर मारपीट का आरोप लगाया (manhandled with Kamal Dev Giri brother and sister).