झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

RPF ने 63 स्मार्टफोन के साथ संदिग्ध को किया गिरफ्तार, मोबाइल बेचने जा रहा था कोलकाता - चक्रधरपुर रेलवे सुरक्षा बल

चाईबासा के चक्रधरपुर रेलवे सुरक्षा बल की ओर से गश्त लगाने के दौरान अहमदाबाद एक्सप्रेस डाउन ट्रेन नंबर 02833 से आरपीएफ जवान ने एक व्यक्ति को 63 चोरी के मोबाइल के साथ गिरफ्तार किया गया है. वह कोलकाता के मालदा टाउन में मोबाइल को खपाने को लेकर जा रहा था.

rpf arrested man with 63 smartphones in chaibasa
63 स्मार्टफोन के साथ संदिग्ध गिरफ्तार

By

Published : Jan 19, 2021, 3:21 PM IST

चाईबासा:अहमदाबाद एक्सप्रेस डाउन ट्रेन में गस्त लगाने के दौरान क्राइम सेल इंस्पेक्टर संजीव कुमार और उनकी टीम ने एक व्यक्ति पर संदेह होने पर उससे पूछताछ की. वह व्यक्ति आरपीएफ जवानों को देखकर काफी देर से बचने की कोशिश कर रहा था. पूछताछ के क्रम में संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर जवानों ने उक्त व्यक्ति की सीट पर जाकर छानबीन की. तलाशी लेने के दौरान आरपीएफ टीम ने काफी मात्रा में मोबाइल बरामद किया.

जानकारी देते आरपीएफ थाना प्रभारी
63 स्मार्टफोन बरामदगिरफ्तार व्यक्ति कामठी नागपुर से हावड़ा तक का सफर कर रहा था, उसने अपना नाम मुर्तजा शेख बताया है. वह मालदा टाउन का रहने वाला है. उसका जवाब संतोषजनक न मिलने पर चक्रधरपुर आरपीएफ ने उसे हिरासत में ले लिया और जीआरपीएफ थाना को सभी कानूनी कार्रवाई के बाद सौंप दिया. उस व्यक्ति के पास से विभिन्न कंपनियों का कुल 63 स्मार्टफोन बरामद किया गया. जिसकी बाजार में कीमत लगभग 9 लाख की बताई जा रही है. आरोपी ने स्वीकार किया वह यह काम पहले भी कर चुका है और चोरी के मोबाइल को मालदा टाउन में जाकर बेचता है.

इसे भी पढ़ें-रांची में भी 'तांडव' सीरीज को लेकर विरोध, धर्मगुरु स्वामी दिव्यानंद महाराज ने जताई नाराजगी


फोन मालिकों को दी गई सूचना
आरपीएफ थाना प्रभारी डीके सिन्हा ने सभी मोबाइल को सुरक्षित रखकर कानूनी कार्रवाई के पश्चात मोबाइल फोन और आरोपी को जीआरपीएफ थाना चक्रधरपुर में भेज दिया गया. जिसमें आरपीएफ प्रभारी डीके सिन्हा ने एक मोबाइल फोन के मालिक से संपर्क कर फोन को सही दस्तावेज दिखाकर कर ले जाने के लिए कहा. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी फोन का लॉक खोल कर फोन मालिकों को सूचना करके फोन वापस करना ही उनका मुख्य उद्देश्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details