झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जर्जर हाल में धाबाधोबिन-बेनीसागर गांव की सड़क, उखड़ रही है गिट्टी-मेटल - पिछले लगभग 6 माह से कार्य बंद है

पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव प्रखंड अंतर्गत धोबीधोबिन से बेनीसागर ओड़िशा सीमा समीर तक की 11 किलोमीटर मुख्य सड़क जर्जर हाल में है. पिछले साल रिपेयर करवाया जा रहा था, इसका कार्य बंद होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Road uprooted metal in West Singhbhum
पश्चिमी सिंहभूम में सड़क का उखड़ा मेटल

By

Published : Apr 23, 2021, 6:47 PM IST

Updated : Apr 23, 2021, 10:18 PM IST

चाईबासा: मझगांव प्रखंड अंतर्गत धोबीधोबिन से बेनीसागर ओड़िशा सीमा समीर तक 11 किलोमीटर मुख्य सड़क का पिछले साल रिपेयर करवाया जा रहा था. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत रिपेयर कार्य परमजीत सिंह बेदी कंस्ट्रक्शन को दिया गया था, लगभग 6 माह से यहां काम बंद है. मरम्मत करवा रही कंपनी ने सड़क पर मेटल-गिट्टी डलवाया था, जो अब उखड़ने लगा है और सड़क हालत जर्जर हो गई है.

चाईबासा में सड़क का उखड़ा मेटल

ये भी पढ़ें-कोरोना का एक ही उपाय, नियमों का पालन कर जान बचाएं

निर्मित सड़क का उखड़ा मेटल

सड़क की हालत खराब होने से आए दिन राहगीरों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों के आंदोलन और संघर्ष के बाद मरम्मत कार्य की स्वीकृति दी गई थी. इतने संघर्षों के बाद भी सड़क का काम अब तक पूरा नहीं हो सका. ग्रामीणों का कहना है कि यह हम लोगों का एकमात्र मुख्य सड़क है, जिसपर तीन पंचायत की जनता आश्रित है. लोगों का कहना है कि अगर कंस्ट्रक्शन कंपनी की ओर से सड़क की मरम्मती कर जल्द पूरा नहीं किया जाता है तो इसकी शिकायत जिला उपायुक्त से लेकर विभागीय मंत्री तक की जाएगी.

पिछले लगभग 6 माह से कार्य बंद

ग्रामीणों ने कहा कि हम लोगों का दुर्भाग्य है कि इतने संघर्ष के बाद भी आज तक सड़क का निर्माण पूर्ण नहीं हो सका है, मेटल-गिट्टी की वजह से आए दिन सड़क दुर्घटनाएं हो रही है. नेता भारतीय आजाद सेना पार्टी के नेता मो मकबूल ने कहा कि क्षेत्र के विधायक वोट लेने के लिए आनन-फानन में कार्य आरंभ करवा दिया था, आधा-अधूरा काम कर कंपनी ने 6 महीने पहले काम बंद कर दिया. वरीय पदाधिकारियों को इस पर संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए.

Last Updated : Apr 23, 2021, 10:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details