चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला समाहरणालय स्थित सभागार में जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार उप विकास आयुक्त संदीप बख्शी की अध्यक्षता में मनरेगा अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा की गई. समीक्षा बैठक में कार्यपालक दंडाधिकारी गिरिजा नंदन किस्कू, मनरेगा जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अरविंद कुमार, जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक शैलेंद्र जारीका एवं मनरेगा अंतर्गत कार्यरत सभी सहायक अभियंता, कनीय अभियंता, सभी प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक उपस्थित रहे.
उक्त बैठक में मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्य यथा रेन वाटर हार्वेस्टिंग, सोकपिट निर्माण, दीदी वाड़ी योजना आदि का प्रगति प्रतिवेदन के आधार पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. उप विकास आयुक्त ने बताया गया कि मनरेगा अंतर्गत जिले में कुल 773 सोकपिट निर्माण का कार्य संचालित है, जिसमें अभी तक 23 का निर्माण पूर्ण हो चुका है.
इसके साथ ही जेएसएलपीएस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक के द्वारा सूचित किया गया कि दीदी वाड़ी योजना अंतर्गत 2,065 योजनाएं में कार्य संचालित हैं.