चाईबासा:रामेश्वर उरांव ने चाईबासा सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता किया, जिसमें उन्होंने मीडिया को कई अहम जानकारी दी. उन्होंने रघुवर दास की सरकार को अंहकारी, तानाशाही, आदिवासी विरोधी और झारखंड विरोधी बताया. उन्होंने कहा झारखंड आदिवासी प्रदेश है. आदिवासियों ने अंग्रेजों की गुलामी बर्दाश्त नहीं की और भगवान बिरसा मुंडा ने उलगुलान किया और अंग्रेजों को भगाने का काम किया.
रामेश्वर उरांव ने कहा कि झारखंड में फिर बिरसा मुंडा जन्म लेंगे और रघुवर दास की तानाशाही और अहंकारी सरकार को उखाड़ फेंकगे. उन्होंने कहा जिस तरह से अंग्रेजों ने आदिवासियों की जमीन हड़पी थी उसी तरह रघुवर सरकार भी आदिवासियों और मूलवासियों की जमीन हड़प रही है.