चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के सदर थाना क्षेत्र के एक मकान के निर्माण कार्य में लगे राजमिस्त्री पर हेल्पर (रेजा) का काम कर रही नाबालिग ने छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी मुर्शिदाबाद के मीठीपुर के रहने वाले राजमिस्त्री शरीफुल शेख को गिरफ्तार कर लिया है.
चाईबासा में नाबालिग से छेड़खानी, आरोपी राजमिस्त्री गिरफ्तार - चाईबासा में नाबालिग से छेड़खानी
पश्चिमी सिंहभूम के सदर थाना क्षेत्र के एक मकान के निर्माण कार्य में लगे राजमिस्त्री पर हेल्पर (रेजा) का काम कर रही नाबालिग ने छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी मुर्शिदाबाद के मीठीपुर के रहने वाले राजमिस्त्री शरीफुल शेख को गिरफ्तार कर लिया है.
ये भी पढ़ें-प्रदेश की जुबान पर होगा हजारीबाग के स्ट्रॉबेरी का स्वाद, मुनाफे की आस में खिले किसान के चेहरे
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, शरीफुल शेख 4 माह से बड़ी बाजार में रहकर चाईबासा के मेरी टोला में राज मिस्त्री का काम कर रहा है. इधर सदर प्रखंड के एक गांव की रहने वाली नाबालिग 5 दिन से उसके साथ रेजा का काम कर रही है. आरोप है कि मंगलवार को मकान बनाने का काम चल रहा था. इस दौरान नाबालिग पानी लेने गई तो राजमिस्त्री उससे छेड़खानी करने लगा. रेजा ने इसका विरोध किया और गांव जाकर परिजनों को घटना की जानकारी दी. इसके बाद सदर थाना में राजमिस्त्री शरीफुल शेख के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई. इधर, छेड़छाड़ की जानकारी बजरंग दल के सदस्य को हुई तो उन्होंने मेरी टोला पहुंचकर आरोपी की पिटाई कर दी और उसे पकड़कर सदर थाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया. सदर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.