चाईबासा:शहर में शुक्रवार को रेल डीआईजी शैलेंद्र प्रसाद सिन्हा की ओर से चक्रधरपुर रेल थाना का निरिक्षण किया गया. निरिक्षण के दौरान रेल एसपी आंनद प्रकाश, डीएसपी राम मनोहर शर्मा के अलावा सीकेपी मंडल के पांच रेल थाने के प्रभारी अधिकारी भी मौजूद रहे.
दिशा-निर्देश दिए
निरिक्षण के दौरान डीआईजी ने सभी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में पुराने मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन कर रिपोर्ट तैयार कर वरीय अधिकारियों को सौंपने का दिशा-निर्देश दिया है. वहीं संबंधित रेलवे स्टेशन में आने वाले दिनों में यात्रियों की भीड़भाड़ के मद्देनजर समुचित विधि व्यवस्था और लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता प्रबंध करने का भी निर्देश दिया गया.
अपराधियों की धरपकड़ को लेकर मंथन
वहीं क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और चोर उचक्कों सहित अन्य अपराधियों की धरपकड़ को लेकर घंटों मंथन भी किया. इस दौरान डीआईजी ने चक्रधरपुर जीआरपी के जवानों और अधिकारीयों की निजी समस्याओं को भी जाना.