झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रेल DIG ने CKP रेल थाना का किया निरिक्षण, पुराने मामलों का निष्पादन करने का निर्देश - चाईबासा में रेल DIG का निरिक्षण

चाईबासा शहर में शुक्रवार को रेल डीआईजी ने चक्रधरपुर रेल थाना का निरिक्षण किया गया. निरिक्षण के दौरान डीआईजी ने पुराने मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन कर रिपोर्ट तैयार कर वरीय अधिकारियों को सौंपने का दिशा-निर्देश दिया है.

रेल DIG ने सीकेपी रेल थाने का किया निरिक्षण
रेल DIG ने सीकेपी रेल थाने का किया निरिक्षण

By

Published : Nov 7, 2020, 12:32 AM IST

चाईबासा:शहर में शुक्रवार को रेल डीआईजी शैलेंद्र प्रसाद सिन्हा की ओर से चक्रधरपुर रेल थाना का निरिक्षण किया गया. निरिक्षण के दौरान रेल एसपी आंनद प्रकाश, डीएसपी राम मनोहर शर्मा के अलावा सीकेपी मंडल के पांच रेल थाने के प्रभारी अधिकारी भी मौजूद रहे.

जानकारी देते रेल DIG

दिशा-निर्देश दिए

निरिक्षण के दौरान डीआईजी ने सभी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में पुराने मामलों का जल्द से जल्द निष्पादन कर रिपोर्ट तैयार कर वरीय अधिकारियों को सौंपने का दिशा-निर्देश दिया है. वहीं संबंधित रेलवे स्टेशन में आने वाले दिनों में यात्रियों की भीड़भाड़ के मद्देनजर समुचित विधि व्यवस्था और लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता प्रबंध करने का भी निर्देश दिया गया.

अपराधियों की धरपकड़ को लेकर मंथन

वहीं क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम और चोर उचक्कों सहित अन्य अपराधियों की धरपकड़ को लेकर घंटों मंथन भी किया. इस दौरान डीआईजी ने चक्रधरपुर जीआरपी के जवानों और अधिकारीयों की निजी समस्याओं को भी जाना.

पढ़ें - वायुसेना की मुस्तैदी से 'सहमा' चीन, वापस खींचे कदम : भदौरिया


जीआरपी को मजबूत करने की दिशा में समीक्षा

रेल डीआईजी शैलेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि उनका यह दौरा क्षेत्र में जीआरपी को और मजबूत करने की दिशा में है, वो समीक्षा कर रहे हैं कि चक्रधरपुर में अपराध की क्या स्थिति है और यहां मौजूद जीआरपी के जवान और अधिकारी कितनी तत्परता के साथ काम कर रहे हैं.

समस्या का हल निकालना जरूरी

डीआईजी शैलेंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि जीआरपी में पुलिस बल की कमी देखी जाएगी, तो इसको लेकर वरिष्ठ अधिकारीयों को पत्राचार कर इस समस्या का हल निकाला जाएगा. चक्रधरपुर में जीआरपी को रेलवे की ओर से बेहतर बैरक भवन और क्वार्टर सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध नहीं कराये जाने को लेकर चक्रधरपुर डीआरएम से मिलकर इस जीआरपी की समस्याओं को रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details