झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में गुटखा-पान मसाला की दुकानों पर पुलिस का छापा, दिए गए सख्त निर्देश - चाईबासा में गुटखा का काला कारोबार

चाईबासा में धड़ल्ले से खैनी, गुटखा और सिगरेट का काला कारोबार चल रहा है. इसे लेकर प्रभारी एसडीओ मोहम्मद जावेद हुसैन और एसडीपीओ दिलीप खलको ने शहर के कई दुकानों में छापेमारी की.

raid in gutkha-paan masala shops in Chaibasa
चाईबासा में गुटखा-पान मसाला की दुकानों पर पुलिस का छापा

By

Published : Mar 26, 2021, 3:47 PM IST

चाईबासा: सरकार की ओर से प्रतिबंध लगाने के बावजूद शहर और इसके आसपास के क्षेत्रों में धड़ल्ले से खैनी, गुटखा और सिगरेट का काला कारोबार चल रहा है. इसकी सूचना के बाद अवैध बिक्री को रोकने के लिए शहर में छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रभारी एसडीओ मोहम्मद जावेद हुसैन और एसडीपीओ दिलीप खलको की निगरानी में शहर के कई दुकानों में छापेमारी की गई.

देखें पूरी खबर

ये भी पढ़ें-गुटखा-पान मसाला की दुकानों पर छापा, जब्त किए तंबाकू उत्पाद

अवैध तंबाकू के खिलाफ अभियान

इस दौरान प्रभारी एसडीओ ने बताया कि जानकारी मिली थी कि शहर के कुछ दुकानों में अवैध रूप से तंबाकू उत्पाद बेचे जा रहे हैं, जिसके सेवन से लोगों को नुकसान हो सकता है. पूरे राज्य में तंबाकू उत्पादों के सेवन पर प्रतिबंध लगाया गया है. इसी को लेकर शहर के कुछ दुकानों का निरीक्षण किया गया और लोगों से अपील की गई कि वे तंबाकू उत्पादों के सेवन की आदतों को छोड़ें.

सख्त कार्रवाई की चेतावनी

प्रभारी एसडीओ ने अवैध रूप से तंबाकू उत्पादों की बिक्री करने वालों से अपील कि वह प्रतिबंधित सामग्री की बिक्री ना करें. अगर नियमों का पालन नहीं किया गया तो जिला प्रशासन दुकानदारों के साथ सख्ती से पेश आएगा. शहर के दुकानों की औचक निरीक्षण करने से काफी हद तक रोक लगाई जा सकती है. इसके साथ ही दुकानदार भी समझेंगे कि जिला प्रशासन इस मामले में सख्त है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details