चाईबासाःमझगांव विधानसभा अंतर्गत कुमारडूंगी प्रखंड मैदान में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी की चुनावी जनसभा आयोजित की गई. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे मुख्यमंत्री रघुवर दास ने मझगांव विधानसभा भाजपा प्रत्याशी भूपेंद्र पिंगुवा के पक्ष में वोट मांगा. झामुमो और कांग्रेस की गठबंधन पर जमकर बरसते हुए सीएम ने कहा कि मझगांव विधानसभा के वर्तमान विधायक अपने 5 वर्ष के कार्यकाल में क्षेत्र से हमेशा नदारद रहे हैं, जिसका खामियाजा मझगांव विधानसभा की जनता को भुगतना पड़ा.
यह भी पढ़ें- चुनाव को लेकर सुदेश महतो कर रहे अथक जनसभा, कहा- झूठ और लूट की पार्टी है JMM
महागठबंधन को सत्ता का लालच
रघुवर दास ने सभा में कहा कि भाजपा सरकार और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकल्प ली है कि देश का एक भी नागरिक विकास से वंचित ना रहे, सभी को शिक्षा, सभी को घर और महिलाओं को उनका सम्मान मिले. यह कोल्हान की धरती वीरों की धरती रही है. यहां के वीरों ने अंग्रेजों को धूल चटा कर पानी पिलाने का काम किया है. झारखंड राज्य के लिए यहां के सपूतों ने अपने जवानी और अपने जीवन को दिया है लेकिन आज झारखंड मुक्ति मोर्चा अपने आपको झारखंड का रहनुमा समझता है. यही गठबंधन वाली कांग्रेस सरकार 1980 के गुआ कांड में आदिवासियों पर गोली बरसाने का काम किया था और जो आदिवासी अस्पताल में थे और घर में थे, उन्हें घुसकर मारा गया था. यह सब कांग्रेस के शासन में हुआ था. पिछले 14 वर्षों में मिलीभगत के सरकार ने पूरे झारखंड को लूटने का काम किया है, हमने पिछले 5 वर्षों में जहां विकास नहीं हुआ था वहां पर विकास का काम किया है.