झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा में 50 रुपये को लेकर पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, गुस्से में पत्नी ने खुद को लगा ली आग - चाईबासा में 50 रुपये को लेकर पति-पत्नी में विवाद

मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ढिपा गांव के भूमिजसाई टोला में सिर्फ 50 रुपये को लेकर पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. पति भी घायल पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल नहीं लेकर गया. कुछ ही घंटे बाद पत्नी की मौत हो गई.

women committed suicide in chaibasa
चाईबासा में 50 रुपए के विवाद में पत्नी ने की खुदकुशी

By

Published : Feb 24, 2021, 10:34 PM IST

चाईबासा:मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ढिपा गांव के भूमिजसाई टोला में सिर्फ 50 रुपये को लेकर पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. पति बुरी तरह से झुलसी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल नहीं लेकर गया. कुछ ही घंटे बाद पत्नी की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें:कहीं चूक न जाए गोल्ड का निशाना, झालमुढ़ी बेचने को मजबूर है तीरंदाजी की नेशनल चैंपियन

पत्नी ने पैसा देने से मना किया तो शुरू हुआ विवाद

घटना के संबंध में बताया जा रहा है बीते सोमवार को मजदूरी करने वाले गोपाल सुरीन ने अपनी पत्नी से 50 रुपए मांगे. पत्नी ने पैसा देने से मना कर दिया. इस पर गोपाल ने राशन बेच देने की धमकी दी. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ. इसी दौरान पत्नी ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. रात में इलाज नहीं मिलने की वजह से उसकी मौत हो गई. मंगलवार को पति ने ससुराल वालों को घटना की जानकारी दी. बुधवार को मनोहरपुर थाना पुलिस को घटना की जानकारी मिली. पुलिस ने गोपाल और आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details