चाईबासा:मनोहरपुर थाना क्षेत्र के ढिपा गांव के भूमिजसाई टोला में सिर्फ 50 रुपये को लेकर पति-पत्नी के बीच जमकर विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ा कि पत्नी ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. पति बुरी तरह से झुलसी पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल नहीं लेकर गया. कुछ ही घंटे बाद पत्नी की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें:कहीं चूक न जाए गोल्ड का निशाना, झालमुढ़ी बेचने को मजबूर है तीरंदाजी की नेशनल चैंपियन
पत्नी ने पैसा देने से मना किया तो शुरू हुआ विवाद
घटना के संबंध में बताया जा रहा है बीते सोमवार को मजदूरी करने वाले गोपाल सुरीन ने अपनी पत्नी से 50 रुपए मांगे. पत्नी ने पैसा देने से मना कर दिया. इस पर गोपाल ने राशन बेच देने की धमकी दी. इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ. इसी दौरान पत्नी ने खुद पर केरोसिन डालकर आग लगा ली. रात में इलाज नहीं मिलने की वजह से उसकी मौत हो गई. मंगलवार को पति ने ससुराल वालों को घटना की जानकारी दी. बुधवार को मनोहरपुर थाना पुलिस को घटना की जानकारी मिली. पुलिस ने गोपाल और आसपास के लोगों से पूछताछ की. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.