चाईबासा: सार्वजनिक क्षेत्र के बचाव, भारत बचाव सहित स्थानीय मुद्दों को लेकर गुवा चिड़िया श्रमिक संघ और भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले बुधवार को रैली निकाली गई. रैली में कोविड-19 के गाइडलाइन को ध्यान में रखा गया, जिसमें शारीरिक दूरी का पालन, मास्क और सेनेटाइजर का प्रयोग किया गया. साथ ही आयरन और माइंस चिड़िया सेल कार्यालय के पास एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया.
भारतीय मजदूर संघ ने लौह अयस्क खान चिड़िया के महाप्रबंधक के नाम एक 21 सूत्री मांग पत्र चिड़िया सेल के एजीएम ज्ञान रंजन महंती को सौंपा. भारतीय मजदूर संघ ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बुधवार को संघ कार्यालय से मजदूरों की एक रैली निकाली. जो चिड़िया बाजार हाता, हिलटॉप, कच्छी हाता होते हुए चिड़िया सेल कार्यालय के पास पहुंचा. मजदूरों ने अपनी मांग के समर्थन में नारेबाजी करते हुए चिड़िया सेल कार्यालय के पास लगभग एक घंटे तक प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें-पंक्चर मिस्त्री का देसी जुगाड़, घर बैठे बनाई इलेक्ट्रिक साइकिल
इसके बाद सीरिया सेल के महाप्रबंधक की अनुपस्थिति में मौके पर उपस्थित एजीएम ज्ञान रंजन महंती को 21 सूत्री मांग पत्र सौपा. संघ का कहना है कि केंद्र सरकार के अलग-अलग क्षेत्रों में आक्रमक तरीके से उद्योगों पर हमला किया जा रहा है. इस्पात उद्योग में निजीकरण, कोयला क्षेत्र का व्यवसायीकरण, रक्षा आयुद्ध कारखानों का निगमकारण और रेलवे, सामरिक पीएसयू की बिक्री, बैकों का विलय और निजीकरण, बीमा, ईडीआई कैंप बढ़ाना है.
सरकार के लिए गए इन फैसलों से देखा जा रहा है कि इसे आगे बढ़ाने और मजदूरों पर थोपने की कोशिश की जा रही है. देश के श्रमिकों पर अन्यायपूर्ण निर्णय के विरुद्ध बीएमएस लड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. इस धरना प्रदर्शन में गुवा चिड़िया श्रमिक संघ के अध्यक्ष अवधेश सिंह, महासचिव राजेश विश्वकर्मा, घनश्याम धनपटिया, अर्जुन तांती, श्याम दास, बैशाखू लोहार, रामचंद्र दास, आलोक कंडुलना, रौशन लकड़ा, विपल भेंगरा, सुनील दास और राजेश नेवार सहित सैकड़ों की संख्या में मजदूर शामिल थे.