झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासाः पुरुष नसबंदी अभियान का प्रचार, विधायक ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ की बैठक - डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी

चाईबासा के सदर अस्पताल परिसर में विधायक दीपक बिरुआ ने हरी झंडी दिखाकर पुरुष नसबंदी अभियान प्रचार वाहन को रवाना किया. यह अभियान 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा.

promotion-of-vasectomy-campaign-in-chaibasa
नसबंदी अभियान

By

Published : Nov 22, 2020, 12:03 PM IST

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिला के सदर अस्पताल परिसर में चाईबासा के विधायक दीपक बिरुआ ने हरी झंडी दिखाकर पुरुष नसबंदी अभियान के प्रचार वाहन को रवाना किया. प्रचार वाहन क्षेत्र में घूम घूम कर लोगों को जागरूक करेगा. यह अभियान 21 नवंबर से 4 दिसंबर तक चलेगा. प्रचार वाहन को रवाना करने के मौके पर सिविल सर्जन डॉ. ओपी गुप्ता, डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम, डॉ. सुरेंद्र मोहन, भनरंजन समेत स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.

इसे भी पढे़ं:- लापता 5 लोगों के परिजन का तीसरी बार अनिश्चितकालीन धरना शुरू, प्रशासन मौन

विधायक दीपक बिरुवा ने सिविल सर्जन समेत अन्य स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर व्यवस्था की जानकारी ली. इस दौरान मुख्य रूप से डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की कमी पर प्रखंडवार जानकारी ली गई. विधायक ने स्वास्थ्य अधिकारियों को मौजूद हालात और डॉक्टर्स, स्वास्थ्यकर्मियों की कमी को देखते सभी स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य व्यवस्था बहाल कराने का निर्देश दिया. बैठक में सिविल सर्जन डॉ. ओपी गुप्ता, डॉ सुरेंद्र मोहन, डॉ. जगन्नाथ हेंब्रम शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details