झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

हेमंत सरकार के एक साल पूरा होने पर होंगे कई कार्यक्रम, विकास मेला-सह-परिसंपत्ति वितरण में शामिल होंगी मंत्री-सांसद - चाईबासा में विकास मेला-सह-परिसंपत्ति वितरण

राज्य में हेमंत सरकार के एक साल पूरे होने को लेकर प्रदेश में तैयारियां जोरों पर है. इसको लेकर पश्चिमी सिंहभूम जिला में भी 29 दिसंबर को जिला स्तरीय "विकास मेला-सह-परिसंपत्ति वितरण" कार्यक्रम मुख्यालय शहर चाईबासा का सिंहभूम एसोसिएशन ग्राउंड किया जाएगा. जिसकी तैयारी जोरों पर है.

programs organized on completion of one year of hemant government in chaibasa
जायजा लेते अधिकारी

By

Published : Dec 28, 2020, 3:06 AM IST

चाईबासा: राज्य सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में सरकार गठन के प्रथम वर्षगांठ 29 दिसंबर के अवसर पर आयोजित होने वाला जिला स्तरीय "विकास मेला-सह-परिसंपत्ति वितरण" कार्यक्रम मुख्यालय शहर चाईबासा का सिंहभूम एसोसिएशन ग्राउंड (फुटबॉल मैदान) में किया जाएगा.

मंत्री सांसद होंगी शामिल

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्य की महिला, बाल-विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग की मंत्री जोबा मांझी और सांसद गीता कोड़ा करेंगी. साथ ही जिला के सभी विधायक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए 1000 लाभुकों और अतिथियों के साथ आयोजित किया जाएगा. इसके साथ ही कार्यक्रम जिला के सभी प्रखंड मुख्यालयों में आगामी 14 दिनों तक स्थानीय जनप्रतिनिधि की उपस्थिति में होगा.

अधिकारियों ने लिया कार्यक्रम स्थल का जायजा

कार्यक्रम आयोजन को लेकर जिला उपायुक्त अरवा राजकमल के निर्देशानुसार कार्यक्रम प्रभारी, परियोजना निदेशक, आईटीडीए सुनील कुमार, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी एजाज अनवर, जिला योजना पदाधिकारी राजीव रंजन सिन्हा, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अमर कुमार पांडे, नजारत प्रभारी रवि कुमार ने एसोसिएशन ग्राउंड का जायजा लिया. कार्यक्रम संचालन को लेकर प्रमुख बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया.

कार्यक्रम प्रभारी सुनील कुमार ने इस संबंध में बताया गया कि राज्य स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन अपराह्न 12:30 बजे से अपराह्न 2:30 बजे तक रांची में निर्धारित है. जिसका सजीव प्रसारण जिला स्तर पर आयोजित होने वाले "विकास मेला-सह-परिसंपत्ति वितरण" कार्यक्रम में किया जाएगा. उसके बाद जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न योजनाओं से संबंधित लाभुकों के बीच प्रमाण पत्र और परिसंपत्ति का वितरण किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- PLFI नक्सली अजय पूर्ति और शनीचर सुरीन दस्ते का दो नक्सली गिरफ्तार, भेजा गया जेल


बदला गया कार्यक्रम का स्थल

पहले इस कार्यक्रम का आयोजन सीमित लाभुकों और अतिथियों के उपस्थिति में मुख्यालय शहर चाईबासा के पिल्लई हॉल में निर्धारित था. लेकिन सरकार से प्राप्त निर्देश के आलोक में कार्यक्रम स्थल स्थानांतरित करते हुए शहर के सिंहभूम एसोसिएशन फुटबॉल मैदान में निर्धारित किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details