चाईबासा:पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर नगर परिषद कार्यालय में घर-घर कूड़ा उठाव अभियान के लिए गाड़ियों को एसडीएम प्रदीप प्रसाद, नप अध्यक्ष कृष्णदेव साह और कार्यपालक पदाधिकारी अभय झा ने सयुंक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
कचरा उठाव नहीं होने से परेशान हैं लोग
चक्रधरपुर शहर के घरों से कचरा का उठाव नगर परिषद की ओर से कराई जाती रही है. नगर परिषद का वाहन प्रतिदिन अलग-अलग वार्डो में जाकर घरों से कूड़ा-कचरा का उठाव करता है, जिसके एवज में नगर परिषद को प्रत्येक घर से 40 रुपए प्रति महीने का शुल्क भी मिलता है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से कचरा उठाव बंद है. बता दें कि सही तरीके से कचरा उठाव नहीं होने के कारण शहरवासी काफी परेशान थे. प्रतिदिन शहरवासियों की ओर से नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर शिकायत की जाती थी. वहीं, समयानुसार कचरा उठाव नहीं होने पर गल्ली-मुहल्ले में कचरों का अंबार लगा रहता था. प्रतिदिन शिकायत से परेशान नगर परिषद के पदाधिकारियों ने बैठक कर निजी कंपनी को कूड़ा-कचरा उठाव का कार्य देने का निर्णय लिया है.
24 वार्ड से 12 वाहन उठाएगी कूड़ा-कचरा
चक्रधरपुर नगर परिषद ने एचीभर एन्भायरो केयर प्राईवेट लिमिटेड के साथ 3 साल के लिए अनुबंध किया गया है. जिसके लिए चक्रधरपुर नप के कुल 24 वार्डों के लिए 12 छोटी-बड़ी गाड़ियों से सुखा और गिले कूड़े कचरों का प्रतिदिन उठाव करेगी. नीजि कंपनी के कचरा उठाव से निश्चित तौर पर शहर की साफ-सफाई व्यवस्था अच्छी रहेगी. नगर परिषद के पदाधिकारियों ने विचार-विमर्श के बाद यह कार्य निजी कंपनी को दिया है.