झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासा: हाथियों को बिजली की तार से बचाने की कवायद शुरू, वन विभाग ग्रामीणों को कर रहा जागरूक

सारंडा के घने जंगलों से हाथियों का आवागमन जारी है. इस दौरान सारंडा वन प्रमंडल के डीएफओ रजनीश कुमार ने वन विभाग के कर्मचारियों को ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि कही भी बिजली का तार अगर खुला है तो उसे फौरन ही ढका जाए.

forest department making villagers aware to save elephants from electricity
हाथियों को बिजली की तार से बचाने के लिए वन विभाग ग्रामीणों को कर रहा जागरूक

By

Published : Jul 4, 2020, 12:09 PM IST

Updated : Jul 4, 2020, 12:41 PM IST

चाईबासा: सारंडा के घने जंगलों में इस दौरान हाथियों का आवागमन जारी है. यहां बिजली की चपेट में आने से कई हाथियों की मौत हो जाती है, जिसके मद्देनजर सारंडा वन प्रमंडल के डीएफओ रजनीश कुमार ने वन विभाग के कर्मचारियों को ग्रामीणों को जागरूक करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही गांव के घरों में लगाए गए बिजली के खंभे और बिजली के तारों को खुला नहीं रखने को लेकर ग्रामीणों से अपील की जा रही है. साथ ही सारंडा वन प्रमंडल के कर्मचारी ग्रामीण क्षेत्रों में घूम-घूम कर पोस्टर और माइक के जरिए ग्रामीणों को जागरूक कर रहे हैं.

हाथियों को बिजली की तार से बचाने की कवायद शुरू
सारंडा वन प्रमंडल के डीएफओ रजनीश कुमार ने बताया कि अभी बरसात का मौसम है. इस दौरान सारंडा के जंगलों में हाथियों का आवागमन जारी रहता है. ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों से वन विभाग की अपील है कि बिजली के खंभे से गए तार को खुला न रखें, बिजली के तार हमेशा कवर करके रखें, जिससे किसी भी हाथी की मौत न हो.

साथ ही उन्होंने कहा कि जहां तक हो सके बिजली के तारों को पक्के पुल के खंभों से ही ले जाएं. हाल के ही दिनों में ओडिसा क्षेत्र में बिजली के तार के कारण कई हाथियों की मौत हो गई है. बेजुबान जानवरों की मौत बिजली की चपेट में आने से हो जाना यह काफी पीड़ादायक है.

पढ़ें:एक सादे समारोह में माही ने रचाई थी साक्षी संग शादी, आज मना रहे हैं 10वीं मैरेज एनिवर्सरी


वहीं डीएफओ ने लोगों से किसी भी तरह की लापरवाही न करने की अपील की है. इस संबंध में विद्युत विभाग को पत्र लिखा गया है कि जहां भी खुले तार हैं उन्हें कवर किया जाए, ताकि किसी जानवर की मौत न हो. किसी भी जानवर की बिजली की चपेट में आने से मौत होने की संभावना ज्यादा हो जाती है.

इसके साथ ही फॉरेस्ट गार्ड की ओर से ग्रामीण क्षेत्रों में पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं. डीएफओ रजनीश कुमार ने बताया कि विद्युत विभाग के पदाधिकारियों से बातचीत की गई है उन्होंने आश्वासन दिया है कि सारंडा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले बिजली के खंभों से बिजली की तारों को कवर करके रखा गया है, जहां किसी भी तरह की दुर्घटना होने की संभावना नहीं है.


Last Updated : Jul 4, 2020, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details