झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चाईबासाः बुरुगुलीकेरा जा रही कांग्रेस की जांच टीम को पुलिस ने रोका, कुछ देर बाद दी जाने की इजाजत - पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव

चाईबासा में हुए नरसंहार की जांच करने जा रही कांग्रेस की 6 सदस्यीय जांच टीम को पुलिस के जवानों ने सोनुआ-गुदड़ी के बीच चेक-नाका के पास रोक दिया. जवानों ने कहा कि उन्हें इस तरह के किसी चीज की जानकारी नहीं है. कुछ देर के बाद कांग्रेस के सदस्यों को जाने की अनुमति दी गई.

Police stopped the investigation team of Congress in Chaibasa case
6 सदस्यीय जांच टीम

By

Published : Jan 27, 2020, 3:03 PM IST

चाईबासाः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने चाईबासा के बुरुगुलीकेरा गांव के निरीक्षण के लिए 6 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया. गुदड़ी प्रखंड के बुरुगुलीकेरा गांव जाने के क्रम में कांग्रेस की जांच टीम को सोनुआ-गुदड़ी के बीच लगे चेक नाका पर पुलिस जवानों ने रोक दिया.

देखें पूरी खबर

पुलिस के जवानों का कहना था कि जांच टीम आने की सूचना है लेकिन ऐसी कोई सूचना लिखित में नहीं दी गई है. अपने वरीय पदाधिकारियों से बात करने के बाद पुलिस जवानों ने कांग्रेस के नेताओं को घटनास्थल के लिए जाने दिया. इस दौरान जांच समिति में शामिल पश्चिम सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, विधायक सोनाराम सिंकू, पूर्व विधायक नियेल तिर्की, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, पूर्व मंत्री कालीचरण मुंडा और जोनल को-ऑर्डिनेटर रमा खलखो घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. समिति का नेतृत्व सांसद गीता कोड़ा ने किया. घटना के संबंध में जानकारी लेकर जांच समिति 3 दिन के अंदर घटना के कारणों की वास्तविकता प्रदेश कांग्रेस कमिटी को अपना प्रतिवेदन समर्पित करेगी.

ये भी पढ़े-देशभर में गणतंत्र दिवस का जश्न, प्रधानमंत्री मोदी समेत कई नेताओं ने दीं शुभकामनाएं

इधर चेक नाका पर तैनात पुलिस पदाधिकारी एक्स लकड़ा ने पदाधिकारियों से बातचीत कर बताया कि घटनास्थल पर गई एसआईटी जांच कर रही है. उनके वापस आने तक जाने नहीं दिया जा सकता है. उसके बावजूद अपने वरीय पदाधिकारियों के समक्ष आप लोगों के आने की सूचना दे दी गई है, जैसे ही कोई आदेश आएगा तो आप लोगों को जाने दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details