चाईबासाः झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष रामेश्वर उरांव ने चाईबासा के बुरुगुलीकेरा गांव के निरीक्षण के लिए 6 सदस्यीय जांच टीम का गठन किया. गुदड़ी प्रखंड के बुरुगुलीकेरा गांव जाने के क्रम में कांग्रेस की जांच टीम को सोनुआ-गुदड़ी के बीच लगे चेक नाका पर पुलिस जवानों ने रोक दिया.
पुलिस के जवानों का कहना था कि जांच टीम आने की सूचना है लेकिन ऐसी कोई सूचना लिखित में नहीं दी गई है. अपने वरीय पदाधिकारियों से बात करने के बाद पुलिस जवानों ने कांग्रेस के नेताओं को घटनास्थल के लिए जाने दिया. इस दौरान जांच समिति में शामिल पश्चिम सिंहभूम सांसद गीता कोड़ा, विधायक सोनाराम सिंकू, पूर्व विधायक नियेल तिर्की, पूर्व मंत्री गीताश्री उरांव, पूर्व मंत्री कालीचरण मुंडा और जोनल को-ऑर्डिनेटर रमा खलखो घटनास्थल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. समिति का नेतृत्व सांसद गीता कोड़ा ने किया. घटना के संबंध में जानकारी लेकर जांच समिति 3 दिन के अंदर घटना के कारणों की वास्तविकता प्रदेश कांग्रेस कमिटी को अपना प्रतिवेदन समर्पित करेगी.