चाईबासा: शहर के टोंटो थाना अंतर्गत केंजरा के घने जंगल से पुलिस ने एक शव का कंकाल (अवशेष) बरामद किया. बरामद कंकाल केंजरा गांव के ही रीता हेस्सा का बताया जा रहा है, जो बीते 25 अगस्त से लापता थी. इस संबंध में पूर्व में थाना में किसी तरह का मामला दर्ज नहीं कराया गया था.
क्या है मामला
मंगलवार को मंझारी के कोकचो निवासी ठाकुर कालुंडिया ने टोंटो थाना में रीता के पति लादूराम हेस्सा उर्फ कैरा हेस्सा के विरुद्ध उसकी बहन की हत्या कर शव गायब करने का मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी लादूराम हेस्सा को केंजरा स्थित उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार आरोपी के स्वीकरोक्ति बयान और उसकी निशानदेही पर शव के अवशेष को जंगल से खोज निकाला गया. आरोपी ने अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर जंगल में ले जाकर दफना दिया था.